UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में आज से खत्म होगा नाइट कर्फ्यू, गृह विभाग ने जारी किया ये आदेश

UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में अब नाइट नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) खत्म कर दिया गया है. यूपी (uttar pradesh government) गृह विभाग ने इस संबंध में ओदश जारी कर दिया है.

Update: 2022-02-19 09:40 GMT

UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में आज से खत्म होगा नाइट कर्फ्यू, गृह विभाग ने जारी किया ये आदेश

UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में अब नाइट नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) खत्म कर दिया गया है. यूपी (uttar pradesh government) गृह विभाग ने इस संबंध में ओदश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना के घटते मामलों के बाद नाइट कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश में शनिवार से रात के कोरोना कर्फ्यू नहीं रहेगा. जिससे दुकानों के खुलने पर लगी बंदिशें भी समाप्त हो गई हैं. शनिवार दोपहर यह आदेश जारी किया गया है. अभी तक रात के 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था. जिससे रातभर खुलने वाली दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद करना पड़ रहा था.

बता दें कि कोरोना कि संभावित तीसरी लहर आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. पहले नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लागू किया गया था. हालांकि कोरोनावायरस कम होने के बाद इसके समय में बदलाव किया गया था. गत 13 फरवरी को नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करते हुए इसे 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दिया गया.

अब जब लगातार कोरोना वायरस के ममालों में तेजी के साथ कमी आ रही है तो उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने यह तय किया है कि रात में नाइट कर्फ्यू पूरी तरीके से हटा दिया जाए. शनिवार दोपहर में इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. अब शनिवार रात में नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा. यानी जो दुकानें नाइट कर्फ्यू से पहले रात भर खुलती रहीं हैं वह भी खोली जा सकेंगी.

गौरतलब की यूपी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया और इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था. लेकिन अब कोविड-19 की तीसरी लहर बेहद कमजोर पड़ने पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू की पाबंदी की पूरी तरह से खत्म कर दिया है. 

Tags:    

Similar News