उप्र : रोटी बनाने के दौरान गूंथे आटे पर थूकने वाला शख्स गिरफ्तार
हिंदू जागरण मंच मेरठ के प्रमुख सचिन सिरोही द्वारा पुलिस शिकायत में नौशाद पर कोरोनोवायरस फैलाने का आरोप लगाया गया है।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शख्स को गूंथे आटे पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक शादी समारोह में 'रोटियां' बनाते समय गूंथे आटे पर थूकता हुआ कैमरे में कैद हो गया था। आरोपी की पहचान नौशाद के रूप में हुई।
हिंदू जागरण मंच मेरठ के प्रमुख सचिन सिरोही द्वारा पुलिस शिकायत में नौशाद पर कोरोनोवायरस फैलाने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नौशाद को कोविड जांच से गुजरना होगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले युवक एक सादी समारोह में रोटी पर थूक लगाकर बना रहा था। इसका जब वीडियो वायरल हुआ और हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी हुई तो हंगामा मच गया। इसके बाद थाना मेडिकल पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई।
युवक का यह वीडियो 1 मिनट पांच सेकेंड का बताया जा रहा है। घटना मेरठ के मेडिकल थाना इलाके के अरोमा गार्डन की बतायी जा रही है। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।