बागपत में मुस्लिम युवक ने जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ 'योगी-मोदी मुर्दाबाद' के लगाये नारे तो UP पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथरस में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बीती 5 अक्टूबर को रालोद कार्यकताओ ने नगर में हाइवे जाम किया था...
जनज्वार, बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बड़ौत नगर में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा हाइवे जाम कर देने के दौरान एक युवक ने पीएम व सीएम के खिलाफ अर्मायादित टिप्पणी करते हुए नारे लगवा दिए। इस मामले में आज आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है कि संबंधित नारे लगवाने में हाथ किसका था।
हाथरस में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बीती 5 अक्टूबर को रालोद कार्यकताओ ने नगर में हाइवे जाम किया था। इस दौरान एक युवक ने सीएम व पीएम के खिलाफ अर्मायादित टिप्पणी कर दी थी। हालांकि रालोद के नेताओं ने उस युवक को उनके साथ नही होने की बात कही थी। पुलिस ने गुरुवार 8 अक्टूबर को उक्त युवक इकबाल निवासी बड़ौली रोड को गिरफ्तार कर लिया है।
बागपत के इस वीडियो को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'यह वीडियो बागपत का है जहाँ यह आदमी खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सर काटने की बातें कर रहा है। आपकी नज़रों में यह प्रदर्शन हो सकता है मेरी नज़र में यह गुंडागर्दी और नफ़रत फैलाने का बहाना है। @uppolice संज्ञान लें एवं तुरंत कार्यवाही करें।'
मृत्युंजय कुमार द्वारा किये गए इस ट्वीट के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और बागपत पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेशित किया। जिसके बाद आज 8 अक्टूबर को बागपत पुलिस ने बड़ौली रोड निवासी इकबाल को गिरफ्तार किया है। इकबाल पर आरोप है कि उसने भीड़ को एकत्रित कर 'नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद' तथा 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद' के नारे लगवाए थे।