UP : पुत्री को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने दोनों को कुल्हाड़ी से काटा, दोहरे मर्डर से दहला घाटमपुर

पुलिस ने ग्रामीणों और लड़के के पिता से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली...;

Update: 2021-05-15 07:25 GMT
UP : पुत्री को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने दोनों को कुल्हाड़ी से काटा, दोहरे मर्डर से दहला घाटमपुर

घटना के बाद गांव में तैनात पुलिस और मृतका (दाएं) photo - janjwar

  • whatsapp icon

जनज्वार, कानपुर। यूपी के कानपुर नगर स्थित घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बिराहिनपुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात उस समय सामने आई जब घर के अंदर नाबलिग बेटी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर आग बबूला हुए पिता और चाचा ने मिलकर दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। दोनों ही मृतक नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाले ट्रक चालक के चार बच्चे हैं। उसकी नाबालिग बेटी और पड़ोस के गांव नाबालिग किशोर से बातचीत होती है और प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में चर्चाएं थी। इस बात पर अक्सर दोनों के परिवारों के बीच विवाद होता रहता था। ट्रक चालक पिता ने बेटी को कई बार लड़के से न मिलने की हिदायत भी दी थी लेकिन वह नहीं मान रही थी।

गुरुवार 13 मई को ट्रक चालक पत्नी व दो बच्चों को लेकर साले की शादी में शामिल होने बांदा के बरुआ गांव गया हुआ था। घर पर उसकी नाबालिग बेटी और एक बेटा अकेला था। वह पड़ोस में रहने वाले अपने भाई को दोनों की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंप गया था। शुक्रवार 14 मई की रात करीब 12 बजे उसके घर पर बेटी से मिलने लड़का आया था, जिसकी भनक लगते ही चाचा ने मुख्य दरवाजे में ताला बंद करके भाई को फोन पर बांदा सूचना दे दी।

आज 15 मई शनिवार सुबह करीब सात बजे ट्रक चालक पिता गांव आया और भाई के साथ घर के अंदर घुसे और दरवाजा बंद कर लिया। पहले तो पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को जमकर फटकार लगाई। इस बीच सूचना मिलते ही लड़के का पिता भी पहुंच गया। घर के अंदर बेटी के बहस करने पर पिता ने आपा खो दिया। उसने भाई के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। खिड़की से मौत का मंजर देखकर बाहर खड़ा लड़के का पिता दोनों को छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।

घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान पति पप्पू सिंह की सूचना पर पुलिस बल गांव पहुँचा। पुलिस ने ग्रामीणों और लड़के के पिता से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला और सीओ भी गांव पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।

एडिशनल एसपी कानपुर आउटर आदित्य कुमार शुक्ला ने जनज्वार को बताया कि घाटमपुर तहसील थाना के गांव बिराहिनपुर में प्रेम प्रसंग के चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है, जो भी सामने आएगा उस आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News