UP : उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज महामारी के बीच हुए लापता, जनता ने वायरल कराया गुमशुदगी का स्टीकर
अमन त्रिपाठी नाम के इस फेसबुक अकाउण्ट में सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर के साथ लिखा गया है कि 'गुमशुदा की तलाश, रंग काला और लम्बाई पांच फूट कुछ इंच, जानकारी मिलने पर कृपया एसपी कोतवाली उन्नाव को सूचना दें।' उन्नाव के युवक की इस पोस्ट को तमाम लोग शेयर कर रहे हैं...
जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज इन दिनों जमकर ट्रोल हो रहे है। हांलाकि इसबार वो अपने किसी बयान से नहीं बल्कि आपदा के इस अवसर पर जब लोगों को उनकी जरुरत है तब वो उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। ऐसे में जिले के एक युवक अमन त्रिपाठी ने उनकी गुमशुदगी का फोटो वायरल किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
अमन त्रिपाठी नाम के इस फेसबुक अकाउण्ट में सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर के साथ लिखा गया है कि 'गुमशुदा की तलाश, रंग काला और लम्बाई पांच फूट कुछ इंच, जानकारी मिलने पर कृपया एसपी कोतवाली उन्नाव को सूचना दें।' उन्नाव के युवक की इस पोस्ट को तमाम लोग शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट पर लोगों के खूब कमेन्ट भी आ रहे है।
उन्नाव निवासी बताए जा रहे युवक अमन त्रिपाठी ने सांसद साक्षी महाराज की फोटो किसलिए वायरल की यह जानने के लिए जनज्वार ने जब उन्नाव के कुछ लोगों को फोन किया तो पता चला कि बड़ी-बड़ी बातों का बयान देने वाले सांसद कोरोना की दूसरी लहर में एक बार भी अपनी जनता का हाल लेने नहीं पहुँचे हैं। वहीं बुजुर्ग हो चले सांसद साक्षी महाराज की ये फोटो वायरल करना कुछ लोगों के गले भी नहीं उतर रहा है।
दरअसल इन दिनों कोविड-19 महामारी की त्रादसी जिस तरह अपने प्रचंड रूप से कहर बरपा रही है, और लोग जिस तरह से इस महामारी का शिकार हो रहे है उन्हें अपने नेताओं से उम्मीद के मुताबिक सहारा नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में बेड की कमी होती जा रही है, ऑक्सीजन के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है, दवाईयों की काला बाजारी हो रही है। अधिकारीयों का फोन नहीं उठ रहा है।
ऐसे में परेशान जनता के लिए एकमात्र सहारा अपने जनप्रतिनिधि से मिलता है। जिसके तहत उन्नाव के इस युवक ने मंगलवार 27 अप्रैल को सांसद का गुमशुदगी वाला स्टीकर वायरल कर दिया है। लेकिन इस समय साक्षी महाराज कहाँ है यह किसी को नहीं पता।