Auraiya Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक बाइक पर सात सवारी का वीडियो, यातायात व्यवस्था की फिर खुली पोल

Auraiya Viral Video: यूपी के फतेहपुर में 10 जुलाई तीन सीटर आटो रिक्शा में 27 सवारीयां बैठी मिली थी। जब पुलिस ने गिनती करायी देख कर दंग रह गई। इसके बाद औरैया जिले में एक बाइक में बच्चों सहित सात लोग बैठे मिले।

Update: 2022-07-12 13:45 GMT

Auraiya Viral Video: यूपी के फतेहपुर में 10 जुलाई तीन सीटर आटो रिक्शा में 27 सवारीयां बैठी मिली थी। जब पुलिस ने गिनती करायी देख कर दंग रह गई। इसके बाद औरैया जिले में एक बाइक में बच्चों सहित सात लोग बैठे मिले। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाडी रोकी सवारीयां देख दंग रह गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर सभी चुस्कियां ले रहे है।

औरैया के होमगंज बाजार में 10 जुलाई रविवार की शाम कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। एक युवक छह बच्चों को लेकर जाता नजर आया तो चेकिंग में लगी पुलिस ने रोक लिया। गिनती करने पर आगे दो बच्चे और युवक के पीछे चार बैठे मिले। पूछा कि कहां जा रहे हो। हेलमेट कहां है और दो की जगह इतने....। उत्तर मिला कि आइसक्रीम खाने की जिद बच्चे कर रहे थे। इसलिए इन्हें ले जा रहा हूं। आय दिन इस तरह के वीडियो वायरल होने से यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। वजह महकमें के अधिकारियो का जागरूकता अभियान में पीछे होना है।



ओरैया का इंटरनेट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में नजर आने वाले बाइक सवार युवक के सिर पर हेलमेट नहीं है। उसे बच्चों और खुद की जान की जोखिम का भी डर नहीं रहा।

बाइक में सात सवारीयां बैठी वीडियो वायरल के बाद पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने यातायात पुलिस को और ज्यादा सजग किया है। निर्देश दिए है कि शहर के मुख्य चौराहों व मार्गों के आसपास सीसीटीवी लगे हैं। निगरानी बढ़ाई जाए। वहीं यातायात प्रभारी केके मिश्रा ने वीडियो की पुष्टी की है।

Similar News