योगी आदित्यनाथ ने कहा 4 साल में 4 लाख दे दी सरकारी नौकरी तो पूर्व IPS ने कहा सीएम अपने ही झूठ पर करते हैं विश्वास

योगी आदित्यनाथ के बयान पर पूर्व आईपीएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि 'हद है हद...ये आदमी सिर्फ झूठ नहीं बोलता, अपने ही झूठ पर पूरी ईमानदारी से विश्वास भी करता है।'

Update: 2021-03-14 06:45 GMT

(यूपी में रविवार की देर रात 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले)

जनज्वार ब्यूरो/लखनऊ। फर्जी लेखपाल को नौकरी देने और फिर ट्वीट डिलीट करने के बाद जगहंसाई करवा चुके योगी आदित्यनाथ का नया बयान आया है। इस बयान में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'पिछले 4 वर्षों के दौरान हमारी सरकार सत्ता में है, हम राज्य में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रहे हैं।'

योगी आदित्यनाथ द्वारा न्यूज़ एजेंसी ANI के इस ट्वीट को पूर्व आईपीएस सूर्य प्रताप सिंह ने रीट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हद है हद...ये आदमी सिर्फ झूठ नहीं बोलता, अपने ही झूठ पर पूरी ईमानदारी से विश्वास भी करता है।'

योगी आदित्यनाथ की नौकरी को रिट्वीट करने के बाद पूर्व आईपीएस के हैंडल पर तमाम प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमे से एक हरिकिशन लिखते हैं 'धर्मगुरु को प्रश्न भारत देश मे सच्चे भक्तों को मंदिरो मे ठीक से दर्शन करने को नहीं मिलता और भ्रष्टाचारी नेताओं को गर्भगृह तक पहुंचा दिया जाता है। ये कैसा धर्म, पुजारी और trusty लोग हैं? भ्रष्टाचारी नेताओं को गर्भगृह तक और सच्चे भक्तो को दुर से दर्शन। जनता के बहिष्कार से ही सुधरेंगें।'

यूजर दुर्गेश पांडेय लिखते हैं '1 बार परीक्षा 2 बार साक्षात्कार, 5 साल से 15000+ बेरोज़गार परिणाम के इन्तिज़ार में ये है UP BJP का रोज़गा,र Plz declare our result UP BJP, सहायक कोषागार लेखाकर भर्ती कराया 2016।'

ट्विटर पर आईपीएस सूर्य प्रताप के ट्वीट के जवाब देते हुए लल्लन पांडेय लिखते हैं 'बड़े मियाँ और छोटे मियाँ में झूठ बोलने की प्रतियोगिता जारी है!'

एक अन्य यूजर संजय एक द्रष्टा लिखते हैं 'आर एस एस के पक्के कार्यकर्ता को हर महीने पॅकेट जा रहा है.... कही ये लोग उसको ही रोजगार कह तो नही रहे है,,,,????????'


Tags:    

Similar News