Fake Drug Factory News : सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे नकली दवा, 10 महीने से किराए के मकान में चल रही थी नकली दवा फैक्टरी, हुआ भंडाफोड़
Fake Drug Factory News : फैक्टरी संचालक और भवन स्वामी सहित करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध एसटीएफ उत्तराखंड के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। औषधि निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को देर रात एसटीएफ उत्तराखंड के प्रभारी अब्दुल कलाम ने उनसे संपर्क किया...;
Fake Drug Factory News : उत्तराखंड एसटीएफ और औषधि विभाग सहारनपुर ने कैलाशपुर के आद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में नकली और अधोमानक दवाएं बनाने वाली अवैध फैक्टरी (Fake Drug Factory News) पकड़ी है। दवाएं बनाने के लिए मशीन और अन्य उपकरण तथा करीब 10 लाख रुपए की दवाएं भी बरामद की गयी हैं। फैक्टरी संचालक को मौके से पकड़ा गया है। चार दवाओं के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
फैक्टरी संचालक (Fake Drug Factory News) और भवन स्वामी सहित करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध एसटीएफ उत्तराखंड के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। औषधि निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को देर रात एसटीएफ उत्तराखंड के प्रभारी अब्दुल कलाम ने उनसे संपर्क किया।
सूचना मिली कि कैलाशपुर के औद्योगिक क्षेत्र में दवा बनाने वाली अवैध फैक्टरी चल रही है। मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि रुड़की निवासी नितिन कुमार नाम का व्यक्ति यहां किराए पर बिल्डिंग लेकर इस इस काम को कर रहा है। उससे पूछताछ की गयी है।
कैलाशपुर के आद्योगिक क्षेत्र में नकली फैक्टरी (Fake Drug Factory News) 10 माह से चल रही थी। इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से फैक्टरी संचालक नितिन कुमार, परिसर मालिक राजेन्द्र सिंह, अश्वनी, विशाल, पंकज, अजय, रुड़की के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी।
कई राज्यों में हो रही थी नकली दवाओं की सप्लाई
नकली दवा फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के बाद फैक्टरी (Fake Drug Factory News) को चलाने वाले नितिन ने पूछताछ में कबूल किया है कि यहां बनायी गयी दवा उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सप्लाई की जाती थी। इसके साथ-साथ उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में भी यहां तैयार की गयी दवाओं की सप्लाई होती थी।
आपको बता दें कि देश में पिछले कई वर्षों में नकली दवा (Fake Drug Factory News) के सेवन करने से बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हैं। ऐसे में नकली दवाओं के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्त अभियान चलाए जाते हैं। ऐसे ही एक अभियान के तहत सहारनपुर के कैलाशपुर औद्योगिक क्षेत्र में उत्तराखंड एसटीएफ और सहारनपुर जिले के औषधि विभाग की टीम ने नकली दवा फैक्टरी पकड़ी है।