पुलवामा कांड की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगी सरकार

Update: 2020-02-13 13:34 GMT

पुलवामा कांड की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगी सरकार, केंद्र ने आरटीआई में सूचनाएं देने से किया इनकार, जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों की मांगी गई थी सूची...

शिखा शर्मा की रिपोर्ट

जनज्वार। केंद्र सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले से संबंधित जानकारियां देने से इनकार कर दिया है। केंद्र ने साफ कर दिया है कि इस घटना की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए भयंकर विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 जवानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी। शुक्रवार को इस घटना का एक साल पूरा होने जा रहा है।

संबंधित खबर : प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा पर रोजाना खर्च हो रहे 1 करोड़ 62 लाख रुपये, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दी जानकारी

रटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नौ जनवरी व 10 जनवरी 2020 को दो अलग-अलग आरटीआई केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत सीआरपीएफ के महानिदेशक को भेजकर कुल पांच बिन्दुओं की सूचना मांगी थी।

Full View महानिदेशालय के डीआईजी (प्रशासन) एवं जन सूचना अधिकारी राकेश सेठी ने मांगी गई सूचना देने से इनकार कर दिया। सूचना सार्वजनिक न करने के पीछे कारण बताया कि आरटीआई एक्ट-2005 के अध्याय-6 के पैरा-24(1) के प्रावधानों अनुसार सीआरपीएफ को भ्रष्टाचार व मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों को छोडक़र अन्य किसी भी प्रकार की सूचना देने से मुक्त रखा गया है।

संबंधित खबर : पुलवामा का ‘यूज’ भाजपा वैसे ही कर रही है जैसे किया था राममंदिर का - स्वामी अग्निवेश

पूर ने कहा कि सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए जानबूझकर सूचना सार्वजनिक नहीं कर रही। एक ओर भारत के 40 जवान देश की रक्षा की बलि वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर गए। लेकिन दूसरी ओर सरकार इनके नाम तक बताने को तैयार नहीं है। कपूर ने कहा कि पुलवामा कांड भ्रष्टाचार व सीआरपीएफ जवानों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का सीधा मामला है। इसलिए मांगी गई सूचना से इनकार नहीं किया जा सकता।

रटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने कहा कि पुलवामा कांड में 40 सैनिकों को भ्रष्टाचार के कारण शहीद होना पड़ा। अगर सुरक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार न होता तो क्विंटलों विस्फोटक पदार्थ देश में न आ पाते। बेवजह सीआरपीएफ के जवानों का शहीद होना उनके मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है। इसलिए राष्ट्रहित में यह सूचना सरकार को तत्काल सार्वजनिक करनी चाहिए।

Full View कपूर ने आरटीआई में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी जवानों के नाम, शहीद जवानों के पदनाम की सूची, शहीदों के परिजनों को भारत सरकार द्वारा दी गई समस्त आर्थिक सहायता का ब्यौरा, पुलवामा आतंकी हमले की जांच रिपोर्ट की कॉपी, जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों की सूची, पुलवामा में मारे गए जवानों को भारत सरकार शहीद मानती है या नहीं, जैसे बिंदुओं पर सूचना मांगी थी।

Tags:    

Similar News