हरिद्वार जिला प्रशासन ने ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को AIIMS के बाहर लावारिस हालत में छोड़ा
मातृसदन के मुताबिक आत्मबोधानंद को डिस्चार्ज करना तो दूर इस संबंध में कोई वार्ता तक नहीं की। हरिद्वार आने के बाद आत्मबोधानंद को साजिश के तहत डिस्चार्ज कर दिया...
जनज्वार। गंगा को बचाने के लिए अनशन कर रहे मातृ सदन के स्वामी आत्मबोधानंद को 22 फरवरी को हरिद्वार जिला प्रशासन ने दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था। इसके बाद आत्मबोधानंद को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन डिस्चार्ज होते ही ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने वहीं पर गैलरी में बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया।
आत्मबोधानंद ने गंगा रक्षा के लिए 36 दिन पूर्व अनशन शुरू कर दिया था। 20 दिन पहले उन्होंने जल लेना भी त्याग दिया था। इसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर बृहस्पतिवार को एम्स प्रशासन ने डिस्चार्ज कर दिया लेकिन वह हरिद्वार नहीं आए बल्कि वहीं पर अस्पताल की गैलरी में बैठकर दोबारा से अनशन शुरू कर दिया।
संबंधित खबर : आत्मबोधानंद के लिए यह समय संन्यासी से संग्रामी बनने का है प्राण त्यागने का नहीं
वहीं मातृ सदन के स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि वे बृहस्पतिवार 5 मार्च को एम्स दिल्ली गए थे और अपने दोनों शिष्यों के हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि वह दोपहर बाद तक एम्स में रुके रहे लेकिन उनके सामने आत्मबोधानंद को डिस्चार्ज करना तो दूर इस संबंध में कोई वार्ता तक नहीं की। हरिद्वार आने के बाद आत्मबोधानंद को साजिश के तहत डिस्चार्ज कर दिया।
संबंधित खबर : साध्वी पदमावती के स्वास्थ्य और मोदी सरकार को सदबुद्धि के लिए एम्स में प्रार्थना सभा करेगा गंगा सद्भावना मंच
इससे पहले सांसद रेवती रमन सिंह और जल पुरूष श्राजेन्द्र सिंह एम्स दिल्ली पहुंचकर आईसीयू में भर्ती साध्वी पद्मावती और स्वामी आत्मबोधानंद से मिलने पहुंचे। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी दोबारा एम्स पहुंचकर साध्वी पद्मावती और आत्मबोधानंद से मिले थे।
गंगा बचाने के लिए लगातार 65 दिनों तक अनशन पर बैठने वाली साध्वी पद्मावती भी इन दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। साध्वी पद्मावती को 17 फरवरी को एम्स में भर्ती करवाया गया था।
स्वामी आत्मबोधानंद के अनशन को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक ट्वीट में लिखा, गंगा जी के लिये 16 दिन से जलत्याग कर तपस्या करने वाले स्वामी आत्मबोधानन्द को हरिद्वार पुलिस मातृसदन से एम्स लाई। अब वे वहां अकेले गैलरी में बैठे हैं। क्या हालत है इस सरकार में तपस्वियों की?'
गंगा जी के लिये 16 दिन से जलत्याग कर तपस्या करने वाले स्वामी आत्मबोधानन्द को हरिद्वार पुलिस मातृसदन से एम्स लाई । अब वे वहां अकेले गैलरी में बैठे हैं ।
क्या हालत है इस सरकार में तपस्वियों की? pic.twitter.com/2qIizx3cPd
— अविमुक्तेश्वरानन्दः Avimukteshwaraanandah (@swaamishreeh108)
?ref_src=twsrc^tfw">March 5, 2020