आंदोलनकारी होंडा मज़दूरों ने 22 किलोमीटर लम्बी रैली निकालकर जताया विरोध, दी आंदोलन और तेज करने की चेतावनी

Update: 2019-11-22 17:36 GMT

संघर्षरत हजारों होंडा मजदूरों ने मानेसर आईएमटी चौक से गुडगांव डीसी ऑफिस तक रैली निकालकर की अपनी आवाज बुलंद, कहा नहीं मानी गयी मांगें तो आंदोलन होगा और तेज...

गुडगांव, जनज्वार। पिछले 18 दिनों से अवैध छंटनी और ठेका प्रथा के ख़िलाफ़ संघर्षरत हजारों होंडा मानेसर के मजदूरों ने होंडा मानेसर आईएमटी चौक से गुडगांव डीसी ऑफिस तक 22 किलोमीटर लंबी न्याय संघर्ष रैली निकालकर अपना विरोध जताया। मज़दूरों ने ऐलान किया कि यदि उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला तो आन्दोलन और तेज होगा।

गौरतलब है कि पिछले साल 4 दिसंबर से होंडा मानेसर के प्रबंधन ने करीब 500 ठेका मजदूरों की उत्पादन और माँग ना होने व मंदी के बहाने गेट बंद कर दिया था। वहीं प्लांट के स्थाई मजदूरों का पिछले 1 साल से वेतन समझौता लंबित है। इस अवैध छंटनी के विरोध में जहां 500 ठेका मज़दूर इस साल 4 नवम्बर से कंपनी गेट के बाहर धरनारत रहे, वहीं करीब 14 दिनों तक प्लांट के अंदर उत्पादन रोक कर बैठने के बाद 1500 ठेका श्रमिक 17 नवम्बर को ट्रेड यूनियनों के आश्वासन पर प्लांट से बाहर निकले।

यह भी पढ़ें : मानेसर होंडा मजदूरों ने कहा, 14 दिन खाया हमने कीड़े वाला खाना और 300 लोगों के लिए था एक ही शौचालय

स वक़्त निकाले गए सभी स्थाई और ठेका मजदूर होंडा मानेसर के सामने स्थित एक पार्क में बैठे हुए हैं। मजदूरों की प्रमुख माँगें हैं कि ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए। श्रम विभाग की मध्यस्थता में कई दौर की वार्ताओं के बावजूद अभी तक होंडा प्रबंधन समझौते के लिए राजी नहीं है।

त्पादन कम होने और आर्थिक मंदी के नाम पर निकाले गए श्रमिकों और यूनियन का कहना है की होंडा के बाकी बेंगलुरु, टपूकड़ा और गुजरात स्थित प्लांटों में पूरा उत्पादन हो रहा है और रोज करीब 5500 से 6000 के बीच गाड़ियां बन रही हैं। इन सभी प्लांटों में क्षमता से अधिक उत्पादन किया जा रहा है, वहीं मानेसर प्लांट में आर्थिक मंदी और मांग ना होने के बहाने मज़दूरों की छंटनी करना गलत है।

संबंधित खबर : मानेसर होंडा कंपनी ने मंदी के बहाने पूरा प्लांट किया ठप्प, सभी 4 हजार श्रमिक हड़ताल पर

2005 में होंडा और 2012 में मारुति के बाद मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में 2019 का होंडा के मजदूरों का यह आंदोलन अपने आप में बहुत सारी संभावनाओं को समेटे हुए हैं। जरूरत है इस क्षेत्र में होंडा आंदोलन के बहाने ठेका मजदूरों की व्यापक एकता को कायम कर ठेका प्रथा के ख़िलाफ़ और समान काम समान वेतन की लड़ाई को मजबूत बनाने की।

रैली में होंडा मानेसर के परमानेंट और ठेका मजदूरों के साथ साथ मानेसर और धारूहेड़ा से होंडा, मारुति, मुंजाल सभा, रीको, सनबीम, होंडा टपूकड़ा, डाइकिन नीमराणा, हाई लेक्स, नैपिनो, बजाज, डाईकिन यूनियनों के साथ मजदूर सहयोग केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र मजदूर, बिगुल मजदूर दस्ता, संघर्ष समिति अलवर सहित कई यूनियनों के प्रतिनिधि तथा जन संगठनों के लोग शामिल हुए।

संबंधित खबर : ऑटोमोबाइल क्षेत्र से आ रही खबरें देश के लिए अच्छी नहीं

रैली के अंत में ट्रेड यूनियन काउंसिल गुरुग्राम-रेवाड़ी की ओर से आयुक्त को 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया और ठेका श्रमिकों की कार्यबहाली, स्थायीकरण आदि के साथ यूनियन के सामूहिक मांगपत्र के समाधान की मांग की गई।

Full View

Tags:    

Similar News