माइक्रोमैक्स के सैकड़ों मजदूरों की कार्यबहाली के लिए मजदूर संगठनों ने आयोजित की प्रतिरोध सभा

Update: 2019-07-26 16:06 GMT

मजदूर संगठनों ने भगवती प्रोडक्ट्स (माइक्रोमैक्स) के 303 श्रमिकों की ग़ैरकानूनी छंटनी और 47 श्रमिकों की अवैध ले-ऑफ के ख़िलाफ़ कंपनी गेट स्थित धरनास्थल पर आयोजित की प्रतिरोध सभा....

पंतनगर, जनज्वार। आज 26 जुलाई को भगवती प्रोडक्ट्स (माइक्रोमैक्स) के 303 श्रमिकों की ग़ैरकानूनी छँटनी और 47 श्रमिकों की अवैध ले-ऑफ के ख़िलाफ़ कंपनी गेट स्थित धरनास्थल पर प्रतिरोध सभा हुई। 7 माह से संघर्षरत समस्त मज़दूरों की कार्यबहाली की मांग बुलंद हुई। इसमें भारी संख्या में मजदूरों ने हिस्सेदारी की।

सिडकुल की तमाम यूनियनों व संगठनों ने शिफ्टों में इस प्रतिरोध सभा में हिस्सा लिया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा मज़दूरों पर बढ़ते हमलों के ख़िलाफ़ भी आवाज़ बुलंद की।

भा के अंत में भगवती प्रोडक्ट्स के प्रबंधन द्वारा सब्सिडी और टैक्स की रियायतों का लाभ उठाकर कंपनी बंद कर दूसरे राज्य में पलायन की खुली निंदा करते हुए बंदी पलायन रोकने, श्रमिकों की गैरकानूनी छँटनी व ले समाप्त करके कार्यबहाली करने, मज़दूर विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लेने, केंद्रीय सरकारी कर्मियों की जबरिया सीआरएस के बहाने छँटनी की नीति वापस लेने, रेलवे, बीएसएनएल आदि के निजिकरण पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

भा में श्रमिक संयुक्त मोर्चा, इंकलाबी मजदूर केंद्र ,मजदूर सहयोग केंद्र, एडविक श्रमिक संगठन , राने मद्रास एम्पलाई यूनियन , एम एम पी एल, मंत्री मैटलिक्स वर्कर यूनियन, देना श्रमिक संगठन, सीआईटीयू, इन्ट्रार्क कर्मचारी संगठन, नैस्ले कर्मचारी संगठन, ब्रिटानिया श्रमिक संगठन, रॉकेट रिद्धि-सिद्धि कर्मचारी संगठन , एल जी बी वर्कर्स यूनियन, एडीएन्ट कर्मचारी यूनियन, वोल्टास एम्पलाई यूनियन, पारले मजदूर संघ व अन्य संगठन शामिल रहे।

Tags:    

Similar News