धार, जनज्वार। 40 हजार परिवारों के पुनर्वास के लिए उपवास कर रही मेधा को सरकार ने 3 दिन पहले मध्य प्रदेश के धार जेल में डाल दिया था। आज उन्हें धार जेल से कुक्षी कोर्ट ले जाया जा रहा है।
पिछले तीन दिन से धार जेल में बंद मेधा पाटकर से अब से थोड़ी देर बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक जत्था मिलने पहुंचने वाला है। इस जत्थे में माकपा के पूर्व सांसद हन्नानमुल्लाह, नेशनल फेडरेशन आॅफ इंडियन वूमैन की राष्ट्रीय महासचिव एनई राजा, एनएपीएम असम के संयोजक अखिल गोगोई, पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम, सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय पारिख, पीडब्ल्यूए के राष्ट्रीय सचिव विनीत तिवारी, कार्यकर्ता चिन्मय मिश्रा और सरोज मिश्रा समेत कई लोग शामिल होंगे।
प्रशासन ने जब से मेधा को धार जेल में बंद किया है उस दिन से रोज ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है।
हंगामे की आशंका के चलते पुलिस उन्हें कल कुक्षी कोर्ट नहीं ले जा पायी थी।