मर्द नहीं आए काबू तो लॉकडाउन लागू कराने घरों से निकलीं महिलाएं

Update: 2020-04-16 14:00 GMT

जम्मू की महिलाओं ने संभाला लॉकडाउन का पालन कराने का मोर्चा, हाथों में लाठियां लेकर सड़कों पर आईं...

जनज्वार ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को ट्रैफिक वाले चकित करते वीडियो भले ही सामने आए थे, लेकिन जम्मू का अधिकांश इलाका लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहा है और कुछ स्थानों पर इस काम में महिलाओं को मदद करते देखा गया है। जम्मू से 10 किलोमीटर दूर चाठा में छोटे-छोटे समूहों में महिलएं कई दिनों से सड़कों पर आकर लॉकडाउन लागू कराने में मदद कर रही हैं।

हाथों में लाठियां लिए ये महिलाएं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को रोक रही हैं और प्यार से वापस लौटा दे रही हैं।

संबंधित खबर : कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों ने कहा, हमारी बीमारी दवाओं से नहीं डॉक्टरों-नर्सों के प्यार से ठीक हुई

पूर्व सरपंच गुरमीत कौर ने कहा, 'हमने लोगों को इस बारे में जागरूक करने की पहल की है कि यह एक गंदा वायरस है। यदि यह फैल गया तो इसे नियंत्रित करना कठिन हो जाएगा।'

Full View सड़क की चौकीदारी कर रही एक महिला ने कहा, 'महिलाएं अपना योगदान करने एकजुट हुई हैं, प्रशासन और पुलिस अपना काम कर रहे हैं। हमें भी इस बीमारी से निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए और मदद करनी चाहिए।' जम्मू एवं कश्मीर में अबतक कोरोना के कुल 314 मामले आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News