Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत कार्ड क्या है? आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ऐसे बनवाएं 5 लाख का बीमा पाएं

ayushman bharat registration, ayushman bharat portal, ayushman bharat eligibility, ayushman card download, ayushman card, ayushman bharat registration online 2021, ayushman bharat online, ayushman bharat login,

Update: 2022-01-22 04:41 GMT

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत कार्ड क्या है? आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ऐसे बनवाएं 5 लाख का बीमा पाएं

मोना सिंह की रिपोर्ट

Ayushman Bharat Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। यह योजना भारत सरकार द्वारा देश की आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मुफ्त इलाज के लिए 14 अप्रैल 2018 को शुरू की गई थी। यह भारत की ही नहीं, विश्व की भी सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना है। इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके, इसके लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की शुरुआत की गई। इसमें प्रत्येक कार्ड धारक 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। इस कार्ड की मदद से गरीब मजदूर जिनके नाम पर पक्का घर भी नहीं है, वह भी इलाज करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत गरीब और कमजोर तबके के लगभग 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाती है। यह कार्ड उन लोगों को मिलता है जो इसके लिए पात्रता रखते हैं। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है। ऑफलाइन कहां से बनवाया जा सकता है आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड?

ऑफलाइन आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा।

1. क्षेत्र के जन सेवा केंद्र से 30 से 100 रुपए का शुल्क देकर आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवा सकते हैं।

2. रजिस्टर्ड सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल से भी आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवाया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज जन सेवा केंद्र या रजिस्टर्ड अस्पताल में जमा करवाने के 3 दिन के बाद आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड मिल जाता है। ये कार्ड निशुल्क या 30 रुपए से 100 रुपए का शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है।

  • ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड आयुष्मान भारत कार्ड
  • आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड डाउनलोड करने के लिए
  • https://pmjay.gov.in पर जाएं। यहां अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आधार नंबर डालकर आगे बढ़े।
  • फिर नया पेज आएगा। इस पर अंगूठे का निशान वेरीफाई करना होगा।
  • अब अप्रूव्ड बेनिफिशियरी का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी। लिस्ट में अपना नाम पढ़कर कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब CSC वॉलेट दिखाई देगा इसमें अपना पासवर्ड डालें फिर होम पेज पर जाएं।
  • अब कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड का ऑप्शन होगा जहां से डाउनलोड पर क्लिक करके अपना आयुष्मान गोल्ड कार्ड डाउनलोड करें।
  • इस योजना के तहत अस्पतालों का जो भी खर्च आता है उसे केंद्र सरकार वाहन करती है।


PMJAY की विशेषताएं

  • यह पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित योजना है इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार देता है।
  • यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के प्राइवेट अस्पताल भी सूचीबद्ध हैं, जहां पर इलाज की सुविधा मिलती है।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाला प्रत्येक परिवार प्रत्येक साल 5 लाख के इलाज की मुफ्त सुविधा प्राप्त कर सकता है।
  • 1 साल में 10 करोड़ से अधिक गरीब वंचित परिवार या लगभग 50 करोड लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक की इलाज, दवाइयां मुफ्त उपलब्ध होती है।
  • योजना का लाभ समान रूप से दिया जाता है चाहे परिवार बड़ा हो या छोटा।
  • कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी लीवर, डायबिटीज समेत 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज किसी भी सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल से कराया जा सकता है।
  • आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 26 जुलाई से 1 अगस्त तक आयुष्मान भारत पखवाड़े आयोजित किया गया था।
  • गोल्ड कार्ड में बनवाने या ऑनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत या पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1800180 044 44/14555 पर फोन करके पर्याप्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Tags:    

Similar News