बसपा के दानिश अली पर भाजपाई सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए लालू ने ठहराया मोदी को जिम्मेदार

Ramesh Bidhuri Controversy : PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है...

Update: 2023-09-22 13:22 GMT

बसपा के दानिश अली पर भाजपाई सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए लालू ने ठहराया मोदी को जिम्मेदार

Ramesh Bidhuri Controversy : बसपा सांसद दानिश अली पर संसद में भाजपाई सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विपक्ष ने खुलकर विरोध व्यक्त किया है। इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है, जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गाँधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है। PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है। यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है।'

संसद में रमेश बिधूड़ी बसपा के मुस्लिम सांसद के लिए अमर्यादित भाषा प्रयोग करते हुए बोल रहे थे, 'ओए! ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है... इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।' इसके अलावा भी उन्होंने एक बहुत आपत्तिजनक शब्द प्रयोग किया, जिसे हम यहां पर नहीं लिख पा रहे हैं। हालांकि वह शब्द फिलहाल ट्वीटर ट्रेंड बना हुआ है।

Full View

गौरतलब है कि कल गुरुवार 21 सितंबर को लोकसभा में चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को इतनी गंदी गंदी गालियां दीं कि कानों में शीशा पिघल जाये। धर्म विशेष को लेकर दी जाने वाली इन गालियों के बाद से रमेश बिधूड़ी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। यहां एक बात यह भी गौर करने वाली बात है कि भरी संसद में रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रयोग किये गये अपशब्दों को हटा दिया गया है, मगर दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि भरे सदन में बसपा नेता को गालियों से नवाजने वाले रमेश बिधूड़ी के बयान पर राजनाथ सिंह ने खेद व्यक्त कर दिया है। पीड़ित बसपा सांसद ने भी बयान दिया है कि "मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा।" मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है, मगर सोशल मीडिया पर भाजपाई खुलेआम रमेश बिधूड़ी का समर्थन करके मुस्लिम सांसद को गाली देने पर उनकी वाहवाही कर रहे हैं।

हालांकि वाहवाही सोशल मीडिया पर ही नहीं संसद में भी नजर आयी, क्योंकि जब रमेश बिधूड़ी दानिश अली को गंदी गंदी गालियां दे रहे थे तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के सांसद हर्षवर्धन हंस रहे थे।

रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन की इस व्यंग्यात्मक हंसी पर जेडीयू ने जमकर हमला बोला है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'वाह क्या सीन है, जब एक सांसद गाली दे रहे थे, भाजपा के दूसरे सांसद मजे ले रहे थे। बिधूड़ी की गाली… सांसदों की हंसी। यही है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा।'

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, 'दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है। वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है।'

Tags:    

Similar News