Zee News ने पूछा टीम के कॉम्बिनेशन पर क्या कहेंगे- लोग बोले, सब ठीक है- यहां हिंदू मुसलमान न करना बस
IND Vs ENG T20 World Cup 2022: एक क्लिप इस वक्त Zee News की वायरल हो रही। यह क्लिप कल के मैच में मिली हार के बाद का है। रिपोर्टर एक सफेद शर्ट पहने लड़के से पूछता है..टीम का कॉम्बिनेशन कुछ गड़बड़ रहा, इस पर आप क्या कहेंगे? लड़का पहले पूछता है क्या हम Live हैं? रिपोर्टर कहता है- हां हम Live हैं...
IND Vs ENG T20 World Cup 2022: कल गुरुवार को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से पटखनी दे दी। इसके साथ ही आईसीसी T-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में रविवार को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। लेकिन उससे पहले जनता ने टीवी चैनल और उनके रिपोर्टर्स की जमकर हवा निकाली है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई एक Videos वायरल हैं।
एक क्लिप इस वक्त Zee News की वायरल हो रही। यह क्लिप कल के मैच में मिली हार के बाद का है। रिपोर्टर एक सफेद शर्ट पहने लड़के से पूछता है..टीम का कॉम्बिनेशन कुछ गड़बड़ रहा, इस पर आप क्या कहेंगे? लड़का पहले पूछता है क्या हम Live हैं? रिपोर्टर कहता है- हां हम Live हैं। लड़का बोलना शुरू करता है..IF You Don'Mind मैं कहना ये चाहता हूँ..हम जीते वो जीते बात बराबर है...बस यहां हिंदू-मुसलमान मत करना बस।
इसके बाद रिपोर्टर उस लड़के को धक्का मारकर दूर हटा देता है, और पीछे खड़े लड़के से बात करने का प्रयास करने लगता है। इस वीडियो को लेकर लोग गजब-गजब कु चुटकियां ले रहे हैं। अपनी अलग शैली के लिए मशहूर भगतराम ने लिखा है, 'ये कैसा शॉट मार दिया इस बंदे ने।' शहबाज नाम के यूजर लिखते हैं, 'हारे जय शाह के आदमी हैं और जूता मोदी के आदमी को मारा जा रहा है। ये Unfair है।'
चंचल मोहन नाम के ट्वीटर यूजर लिखते हैं, 'जी वाले को जैसे ही कहा यहां हिन्दु मुसलमान मत करना पत्रकार ने धक्का मार दिया। लगता है ये पत्रकार यही ढूंढने आया होगा...अगर नहीं तो धक्का क्यों मारा।' हेमंत कुमार लिखते हैं, 'सबसे तेज फेंकने वाले को टीम में नहीं लिया मोदी बिना असंभव।' विजय पाल सिंह ने लिखा है कि, 'जबरदस्त औकात दिखा दी भाई ने ZeeNews को।'
Unbreacable नाम का यूजर लिखता है, 'स्टूडियो में बैठने वाले नफरती एंकर की सजा फील्ड के रिपोर्टर को मिलती है। यदि तिहाड़ी छि न्यूज़ में होता तो इस बेइज्जती के भी फायदे गिना देता।' दिनेश नामक यूजर लिखते हैं, 'लेकिन बंदे ने पहले पूछ लिया की लाइव है या नही।' किसान नाम के ट्वीटर अकाउंट से लिखा गया है, 'बस थोड़ा इन्तेज़ार और लोग जूता भी मरेंगे, जनता इन देश के गद्दारों से हिसाब जरूर लेगी।'
बताते चलें कि कल के मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 63 जबकि विराट कोहली ने 50 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 27 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य महज 16 ओवर में हासिल कर जीत दर्द कर ली। और भारत फाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गया।