युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में फंसे 18 हजार भारतीय छात्र, दूतावास ने मांगी डिटेल
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र वहां अलग-अलग यूनिवर्सिटी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच सीमा विवाद ( Russia-Ukraine dispute ) सहित कई मुद्दों पर युद्ध की आशंका बरकरार है। इस बीच खबर यह है कि यूक्रेन में भारत के 18 हजार स्टूडेंट्स फंसे ( Indian Student ) हुए हैं। ये छात्र यूक्रेन की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों ने भारतीय दूतावास ( Indian Embassy ) में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और वहां की स्थिति के बारे में दूतावास को जानकारी दी है।
भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स से यूक्रेन और भारत के पते समेत कुछ और जानकारियां मांगी हैं। यूक्रेन बॉर्डर पर बड़ी तादाद में रूसी सैनिक तैनात हैं। इस बीच दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति बनने से तत्काल स्थिति बिगड़ने की आशंका कम है।
बता दें कि यूक्रेन की सीमा पर बढ़ती रूसी सेना की तैनाती के साथ दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ रहा है। एक ओर अमेरिका कह रहा है कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है, दूसरी तरफ रूस का कहना है कि फिलहाल हमले की तैयारी नहीं है। लेकिन दोनों देशों के बीच एक-दूसरे को चेतावनी देने का दौर, प्रतिबंध की धमकी, आपसी गोलबंदी और कूटनीति चरम पर पहुंच गया है।