Afghanistan News : अफगानिस्तान की गुजरगाह मस्जिद में हुआ बम विस्फोट, धमाके में हुए कई लोग घायल, इमाम मुजीब रहमान अंसारी की मौत

Afghanistan News : अफगानिस्तान में हेरात प्रांत के गुजरगाह मस्जिद में बम धमाका हुआ है, बम धमाके में मस्जिद के इमाम मुजीब रहमान अंसारी की मौत हो गई है...

Update: 2022-09-02 15:06 GMT

Afghanistan News : अफगानिस्तान की गुजरगाह मस्जिद में हुआ बम विस्फोट, धमाके में हुए कई लोग घायल, इमाम मुजीब रहमान अंसारी की मौत

Afghanistan News : अफगानिस्तान में हेरात प्रांत के गुजरगाह मस्जिद में बम धमाका हुआ है। बम धमाके में मस्जिद के इमाम मुजीब रहमान अंसारी की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अगस्त में राजधानी काबुल में भी हुआ था बम धमाका

बता दें बीते महीने अगस्त में राजधानी काबुल में एक मस्जिद में भी बम धमाका हुआ था, जिसमे 21 लोगों की मौत हो गई थी। इस ब्लास्ट में 40 लोग घायल हुए थे। उत्तरी काबुल की मस्जिद में धमाका तब हुआ जब लोग शाम कि इबादत के लिए इकट्ठा हुए थे। यह धमाका बहुत ही जोरदार था। धमाके की वजह से मस्जिद के आसपास के घरों के शीशे भी टूट गए। घटना के बाद मौके पर सुरक्षाकर्मी और ऐंबुलेंस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

60 लाख लोगों पर अकाल से प्रभावित होने का खतरा

बढ़ती गरीबी से जूझ रहे अफगानिस्तान को संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि 60 लाख लोगों पर अकाल से प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है। मानवीय सहायता प्रमुख ने दानदाताओं से अनुरोध किया कि वे आर्थिक विकास के लिए वित्त मुहैया करना फिर से शुरू करें और ठंड के मौसम में अफगानिस्तान की मदद के लिए तुरंत 77 करोड़ अमेरिकी डॉलर मुहैया करें।

अफगानिस्तान लंबे समय से कर रहा संघर्ष

मार्टिन ग्रिफिथ्स ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि आर्थिक, जलवायु, भुखमरी और वित्तीय संकट जैसे कई संकटों का अफगानिस्तान सामना कर रहा है। अफगानिस्तान में लंबे समय से संघर्ष, गरीबी, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और खाद्य असुरक्षा एक दुखद समस्या है। मार्टिन ने कहा कि जो चीज अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को इतना गंभीर बनाती है, वह है एक साल पहले तालिबान की ओर से काबुल की सत्ता पर कब्जा किए जाने के बाद से बड़े पैमाने पर विकास सहायता को रोक दिया जाना।

Tags:    

Similar News