America News : जो बाइडन ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने को बताया मील का पत्थर, कमला हैरिस का भी किया जिक्र

America News : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने को अभूतपूर्व बताया है, उनका ब्रिटिश पीएम बनना बहुत ही आश्चर्यजनक और मील का पत्थर है...

Update: 2022-10-25 05:41 GMT

America News : जो बाइडन ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने को बताया मील का पत्थर, कमला हैरिस का भी किया जिक्र

America News : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने को अभूतपूर्व बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका ब्रिटिश पीएम बनना बहुत ही आश्चर्यजनक और मील का पत्थर है। जो बाइडन ने बीते सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रकाशोत्सव याद दिलाता है कि हम में से प्रत्येक के पास अंधेरों को दूर करने और दुनिया में प्रकाश फैलाने की शक्ति है।

लोकतांत्रिक देश के जीवन का सच

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो बाइडन ने कहा है कि 'यह एक विकल्प है। हम हर दिन इस का चुनाव कर सकते हैं। हमारे जीवन और इस देश के जीवन में विशेष रुप से लोकतांत्रिक देश के जीवन का सच है। फिर चाहे वह अमेरिका हो या भारत, जहां आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है या फिर ब्रिटेन हां आज ही हमें खबर मिली है कि ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बन गए हैं।'

कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति बनकर रचा इतिहास

बता दें कि जो बाइडेन ने 2020 में भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति चुनकर इतिहास बना दिया था। हैरिस अब अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं और बाइडेन के बाद देश की दूसरी सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। वह इस पद के लिए चुनी गईं भारतीय मूल की पहली व्यक्ति थीं। बाइडेन ने दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए भारतीय अमेरिकियों को धन्यवाद दिया।

दिवाली उत्सव की जो बाइडन ने दी बधाई 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 'दिवाली के मौके पर घरों और दिलों को खोलना, उपहारों और मिठाइयों का आदान-प्रदान करना, परिवार और दोस्तों के लिए दावतों की मेजबानी करना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना हमें साथ लाता है। आप अमेरिकी व्यक्ति के जीवन के हर हिस्से में योगदान देते हैं।'

Tags:    

Similar News