Canadian citizenship के लिए अपनी बारी के इंतजार में 50 हजार से ज्यादा पंजाबी, कोविड और शरणार्थी संकट का इमिग्रेशन सिस्टम पर पड़ा असर

Canadian citizenship : पचास हजार से ज्यादा पंजाबी कनाडाई नागरिकता के लिए फैसले का इंतजार कर रहे हैं....

Update: 2022-04-06 09:03 GMT

Canadian citizenship के लिए दो साल से इंतजार, अपनी बारी के लिए 50 हजार से ज्यादा पंजाबी कतार में

Canadian citizenship : कनाडा में सालों गुजारने के बाद और स्थायी निवासी की अनुमति मिलने के बाद भी लाखों लोग कनाडा की सिटीजनशिप (Canadian Citizenship) नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। दरअसल कोविड 19 (Covid 19) से लेकर दुनियाभर में कई शरणार्थी संकटों तक कनाडा की इमिग्रेशन प्रणाली में काफी अधिक बैकलॉग इकट्ठा हो गया है और ये दो साल से अधिक समय से देरी चल रही है। लोगों को आवेदन करने के बाद अपनी सिटिजनशिप की शपथ लेने के लिए दो साल से भी अधिक समय का इंतजार करना पड़ रहा है। पचास हजार से अधिक पंजाबी अभी इसके लिए अपनी बारी के लिए कतार में लगे हैं। 

जेबी सिंह 2010 में इंटरनेशनल स्टुडेंट के तौर पर कनाडा आए थे। स्नातक होने के बाद उन्हें 2011 में स्थायी निवास के योग्य होने तक वर्क परमिट मिला। इसके बाद वे पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। उन्होंने दिसंबर 2019 में नागरिकता के लिए आवेदन किया और उसके तुरंत बाद फरवरी 2020 में आईआरसीसी से पुष्टि मिली कि उनका आवेदन प्राप्त हो गया था लेकिन अभी तक नागरिकता के लिए कॉल नहीं आया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआआरसीसी (Immigration, Refugees And Citizenship Canada) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 15 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम (ESWP) की सूची में 9000 से अधिक आवेदकों की कमी हुई है। 

आईआरसीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए 28 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक कानाडा के इकोनॉमिक क्लास इमिग्रेशन बैकलॉग में 231187 लोग अपने आवेदनों के निर्णयों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फरवरी 2022 के शुरुआत में इकोनॉमिक क्लास की लिस्ट 230573 थी जिसका अर्थ है कि लिस्ट में 614 व्यक्तियों की वृद्धि हुई है।

अपनी नए इमिग्रेशन प्लान 2022-24 के तहत कनाडा इस वर्ष करीब 432000 नए आप्रवासियों और 2024 तक 450000 से अधिक नए आप्रवासियों का स्वागत करना चाहता है।   

Tags:    

Similar News