पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, हथियार ले कर कराची स्टॉक एक्सचेंज में घुसे आतंकी

Update: 2020-06-29 07:21 GMT

जनज्वार। सोमवार को कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चार आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस हमले में चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उप-निरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में सभी आतंकवादी मारे गए हैं।





जियो न्यूज ने बताया कि आतंकियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग के बाद इमारत पर धावा बोल दिया। पुलिस ने कहा कि हमले में सभी आतंकवादी मारे गए हैं जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। हमले में चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उप-निरीक्षक भी मारे गए।

सिंध प्रांत के गवर्नर ने की हमले की निंदा

वहीं, सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, "पीएसएक्स पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसका उद्देश्य आतंक पर हमारे अथक युद्ध को कलंकित करना है। आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि अपराधियों को जिंदा पकड़ा जाए और उनके संचालकों को अनुकरणीय दंड दिया जाए। हम हर कीमत पर सिंध की रक्षा करेंगे।" पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है।


Similar News