अगर अभिनंदन को पाक नहीं छोड़ता तो भारत रात नौ बजे कर देता हमला : पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने एक बैठक का हवाला देकर कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के हमले के डर से अभिनंदन को रिहा किया था। उन्होंने कहा कि कि उस बैठक में विदेश मंत्री और सेना प्रमुख दोनों शामिल थे और प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था...

Update: 2020-10-29 04:01 GMT

जनज्वार। पाकिस्तान के एक सांसद अयाज सादिक ने दावा किया है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रात नौ बजे तक नहीं छोड़ा जाता तो भारत उस वक्त उनके मुल्क पर हमला कर देता। सादिक नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुसलिम लीग-नवाज के सांसद हैं। उन्होंने बुधवार को संसद में यह बात कही।

पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने अपने दावे की पुष्टि के लिए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की एक बैठक का हवाला दिया। सादिक ने कहा कि उस बैठक में प्रधानमंत्री ने आने से इनकार कर दिया और सेना प्रमुख बाजवा आए थे। सादिक ने कहा,  पैर कांप रहे थे, पसीने माथे पर था, हमसे शाह महमूद साहब ने कहा कि खुदा का वास्ता है कि अब इसको अभिनंदन को जाने दें, क्योंकि नौ बजे रात भारत हम पर हमले करने वाले वाला है।


साल 2019 में बालाकोट में भारत के एयर स्ट्राइक के के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ने भरत में घुसपैठ की थी, जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान व दूसरे जांबाज पायलटों ने खदेड़ दिया था। ऐसा करते हुए अभिनंदन अपने विमान को लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा घुसे था और उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें बंधक बना लिया था। अभिनंदन ने अपनी कार्रवाई में इस दौरान पाकिस्तान के एफ - 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।


बाद में भारत ने अपने विंग कमांडन को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान पर भारी सैन्य व कूटनीतिक दबाव बनाया और आखिर कर उसे अभिनंदन को सकुशल सौंपना पड़ा। एक मार्च 2019 को अटारी बाॅर्डर पर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया गया था।

Tags:    

Similar News