इजराइल ने बनाया 11 करोड़ का दुनिया का सबसे महंगा मास्क, इसे ही कहते हैं आपदा में अवसर

इजरायल की एक कंपनी दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है, सोने के प्लेट वाले 270 ग्राम के इस मास्क में 360 छोटे-छोटे हीरे जड़े होंगे...

Update: 2020-08-11 05:41 GMT

Photo:social media

जनज्वार। कोरोना के कारण पूरी दुनिया में तबाही मची है। संक्रमण से 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो 2 करोड़ से ज्यादा लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं। समय-समय पर पूरी दुनिया में लगाए गए लॉकडाउन के कारण व्यवसायिक गतिविधियां ठप्प हो चुकीं हैं, बड़ी संख्या में उद्योग-धंधे बंद हो चुके हैं। लाखों-करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं हैं और लोग बेरोजगार होकर घर बैठ गए हैं। इन सबके कारण दुनिया में एक प्रकार के अवसाद का दौर चल रहा है। कोरोना के संक्रमण से बचने का मास्क एक कारगर हथियार के रूप में सामने आया है और हर आदमी इसका प्रयोग कर रहा है।

आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और अवसाद के वर्तमान दौर में अगर कोई 11 करोड़ रुपये का मास्क बनवाए, तो उसे क्या कहेंगे। इसे 'आपदा में अवसर' ही कहा जा सकता है। इजरायल में बिलकुल ऐसा ही हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारअमेरिका में रहने वाले चीनी मूल के एक बिजनेसमैन के लिए इजरायल की कंपनी सोना और हीरा से जड़ा एक ऐसा मास्क बनाने में जुटी है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये होगी।

मास्क के डिजाइनर इसाक लेवी ने मीडिया को बताया 'इस मास्क में 18 कैरेट सोने की प्लेट होगी और कुल 360 छोटे-छोटे सफेद और काले हीरे के टुकड़े जड़े होंगे। खरीददार की डिमांड के अनुसार इसमें एन 95 के सर्वोत्तम फिल्टर लगे होंगे।'

वाईवेल कंपनी के मालिक लेवी ने कहा 'खरीददार के दो और डिमांड थे। एक तो यह इस साल के अंत तक तैयार हो जाय और दूसरा, यह दुनिया में सबसे महंगा हो।' लेवी मुस्कुराते हुए कहते हैं, दूसरे डिमांड को पूरा करना ज्यादा आसान था।

हालांकि उन्होंने खरीददार की पहचान उजागर करने से मना किया पर इतना जरूर बताया कि वे चीन के व्यवसायी हैं और अभी अमेरिका में रह रहे हैं। वैसे तो कोरोना से बचने के लिए फेसमास्क एक कारगर हथियार साबित हो रहा है, पर 270 ग्राम वजनी सोना और हीरा जड़ित इस मास्क को मुंह पर पहनना कतई आसान नहीं रहने वाला।

वैसे इस अवसर के मिलने से लेवी खुश हैं। वे कहते हैं 'इससे उन्हें और उनके कर्मचारियों को इस दौर में भी काम मिल गया है और इस मास्क को बनाने में जुटे हुए हैं। पैसा से सबकुछ नहीं खरीदा जा सकता, पर अगर कोई इतना महंगा मास्क को खरीद सकता है, तो उसे पहनकर उसे खुश होना चाहिए।'

Tags:    

Similar News