शर्मनाक: भीड़ ने 4 महिलाओं के फाड़े कपड़े, सड़कों पर घसीटा, डंडों से की पिटाई, भीड़ देखती रही
Pakistan News: महिलाओं की मानें तो वो प्यास के चलते उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के अंदर पानी की बोतल मांगने आई थी। लेकिन दुकान के मालिक ने उनपर चोरी के इरादे से घुसने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट शुरु कर दी।
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लोगों की भीड़ ने दुकान से चोरी करने के आरोप में चार महिलाओं को जमकर पीटा। यही नहीं उनके कपड़े तक फाड़ डाले और सड़क पर घसीटा गया। घटना सोमवार की बतायी जा रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिलाओं की मानें तो वो प्यास के चलते उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के अंदर पानी की बोतल मांगने आई थी। लेकिन दुकान के मालिक ने उनपर चोरी के इरादे से घुसने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। महिलाओं को एक घंटे तक सड़कों पर निर्वस्त्र परेड कराया गया।
सोशल मीडिया पर इस वारदात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक किशोरी समेत चार महिलाएं अपने आसपास के लोगों से बदन ढकने के लिए कपड़े की विनती करती नजर आती हैं, लेकिन बदले में उन्हें लाठियों से पीटा जा रहा है.
महिलाएं रोते-बिलखते हुए लोगों से उन्हें जाने देने का अनुरोध करती नजर आती हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्हें एक घंटे तक सड़कों पर निर्वस्त्र परेड कराया गया. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral in social media) होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई (punjab police took action) है.
पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि हमने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें संलिप्त सभी आरोपियों को कटघरे में लाया जाएगा. कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत पांच संदिग्धों और कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.