Rishi Sunak News : ऋषि सुनक ने दी दिवाली की शुभकामना, ब्रिटेन के PM बनने पर प्रधानमंत्री आवास में जलाए दिये

Rishi Sunak News : ब्रिटेन के नए भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के ऋषि सुनक ने बुधवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने सरकारी आवास से दिवाली की शुभकामनाएं दीं, भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली स्वागत समारोह में दिये भी जलाए...;

Update: 2022-10-27 07:39 GMT
Rishi Sunak News : ऋषि सुनक ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, ब्रिटेन के PM बनने पर प्रधानमंत्री आवास में जलाए दिये

Rishi Sunak News : ऋषि सुनक ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, ब्रिटेन के PM बनने पर प्रधानमंत्री आवास में जलाए दिये

  • whatsapp icon

Rishi Sunak News : ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पहले भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने बुधवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने सरकारी आवास से दिवाली की शुभकामनाएं दीं। भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली स्वागत समारोह में दिये भी जलाए। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा ब्रिटेन बनाने की कसम खाई है, जहां 'हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दिये जला सकें।'

ऋषि सुनक ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली समारोह की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए ऋषि सुनक ने कहा है कि '10 नंबर में आज रात के दिवाली रिसेप्शन में आकर बहुत अच्छा लगा। मैं एक ऐसा ब्रिटेन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।'

ऋषि सुनक ने संभाला ब्रिटेन के PM पद का कार्यभार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने जाने के एक दिन बाद मंगलवार को किंग चार्ल्स III के साथ मुलाकात के बाद धर्मनिष्ठ हिंदू ऋषि सुनक ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

सरकार को लेने होंगे बहुत कठिन फैसले

बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार को कुछ बहुत कठिन निर्णय लेने होंगे, लेकिन लोगों को आश्वासन दिया कि वह देश के गहन आर्थिक संकट से निपटने के दौरान करुणा भाव से कार्य करेंगे। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को अपनी पूर्ववर्ती लिज ट्रस की 'गलतियों' को ठीक करने के संकल्प के साथ पदभार ग्रहण किया।

आर्थिक स्थिरता और राजकीयकोष स्थिरता होगी दिल में

ब्रिटेन में सात सप्ताह में तीसरे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि 'आर्थिक स्थिरता और राजकीयकोष स्थिरता दिल में होगी'। ऋषि सुनक ने ट्वीट किया कि 'आज सुबह मैंने कैबिनेट को उस बड़े कार्य के बारे में बताया, जिसका हम सामना कर रहे हैं, और मुझे विश्वास है कि यह सरकार चुनौती का सामना कर सकती है तथा पूरे ब्रिटेन के लिए काम कर सकती है।'

Tags:    

Similar News