Russia-Ukraine War : 'शायद, आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं...,', यूक्रेन के राष्ट्रपति ने 300 अमेरिका सांसदों से की ये भावुक अपील
Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने करीब एक घंटे तक 300 अमेरिकी सांसदों और उनके स्टाफ से बातचीत की, जेलेंस्की की यह बातचीत तब हुई जब रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में बमबारी कर रही है....
Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच 11वें दिन भी जंग जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) अपने देश के अस्तित्व को बचाने लड़ाई लड़ रहे हैं। जेलेंस्की ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान (Fighter Jets) भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की भावुक अपील की है। जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों को निजी तौर वीडियो कॉल किया और कहा कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों। बता दें कि इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं जिनमें दावा किया जा चुका है कि राष्ट्रपति जेलेंस्कीर की हत्या (Attempt To Murder) की तीन बार कोशिश की जा चुकी हैं।
वोलोदिमीर जेलेंस्की इस वक्त देश की राजधानी कीव में ही मौजूद हैं जिसके उत्तर में रूसी सेना के बख्तरबंद गाड़ियों का कई किलोमीटर लंबा का काफिला मौजूद है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा करने की जरूरत है। यह या तो नाटो (North Atlantic Treaty Organisation) द्वारा उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र लागू करने से या अधिक लड़ाकू विमानों के भेजे जाने से ही हो सकता है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कई दिनों से उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन नाटों से इससे इनकार कर रहा है। नाटो का कहना है कि ऐसे समय से रूस के साथ लड़ाई बढ़ सकती है। जेलेंस्की ने करीब एक घंटे तक 300 अमेरिकी सांसदों और उनके स्टाफ से बातचीत की। जेलेंस्की की यह बातचीत तब हुई जब रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में बमबारी कर रही है। कई शहरों को पूरी तरह से घेर लिया है। वहीं दूसरी ओर 14 लाख यूक्रेनी देश छोड़कर पड़ोसी देशों में शरणार्थी बन गए हैं।
सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर (Chuk Schumer) ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हताश होकर गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिका पूर्वी यूरोपीय साझेदारों से विमानों को भेजे। शूमर ने कहा, 'मैं वह सबकुछ करूंगा जो प्रशासन को उनके हस्तातंरण में मदद करने के लिए कर सकता हूं।' खबरें हैं कि पोलैंड यूक्रेन को मिग-29 और सुखोई-25 लड़ाकू विमान दे सकता है लेकिन इसके बदले में उसने अमेरिका से एफ-16 फाइटर जेट की मांग की है।