अफगान महिला सैनिकों में तालिबान का खौफ, बोलीं- हमारा रेप कर सिर काट दिया जाएगा

अफगानिस्तान की फिल्ममेकर्स, कलाकार और महिला सामाजिक कार्यकर्ता अपनी चिंता जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, अब वहां की सेना की महिलाओं ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है.;

Update: 2021-08-19 03:00 GMT
अफगान महिला सैनिकों में तालिबान का खौफ, बोलीं- हमारा रेप कर सिर काट दिया जाएगा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान आर्मी की महिला सैनिकों में खौफ है (file pic-social media)

  • whatsapp icon

जनज्वार। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद महिलाओं के अधिकार, उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति आदि को लेकर कई तरह की चिंताएं व्यक्त की जा रहीं हैं। अफगानिस्तान की फिल्ममेकर्स, कलाकार और महिला सामाजिक कार्यकर्ता अपनी चिंता जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। अब वहां की सेना की महिलाओं ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। अफगान नेशनल आर्मी की महिला सैनिक शकुबरा बेहरोज़ भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाएगा, उनके साथ दुष्कर्म किया जाएगा और सर काट दिया जाएगा।

शकबुरा बेबरोज साल 2011 में अफगान नेशनल आर्मी में शामिल हुईं थीं । उस समय वह बहुत गर्व महसूस कर रही थीं, लेकिन अब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है और वह डरी और सहमी हुई हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, शकुबरा बेहरोज़ ने बताया कि उन्होंने सेना में शामिल होने का फैसला क्यों किया। उन्होंने कहा, "मुझे किसी के अधीन नहीं रहना है। मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं। अफगानिस्तान जैसे इस्लामिक देशों में महिलाओं के सेना पर भर्ती होने को अजीब नजर से देखा जाता है। मैं अपने देश से प्यार करती हूं और हम आधुनिक दुनिया में कदम रखने वाले अफगानों की अगली पीढ़ी हैं।"

बेहरोज़ ने कहा, "मैं आज सुबह काम पर गई थी और किसी भी सामान्य चेकपॉइंट पर कोई पुलिस या सैनिक नहीं था और कार्यालय में कोई भी नहीं था, इसलिए मैं घर आ गई। परिवार सड़कों पर हैं लेकिन किसी को पता नहीं है कि क्या करना है। बेहरोज ने यह भी बताया कि काबुल में तालिबान के कब्जे से पहले ही ब्यूटी पार्लर के मालिकों ने अपनी दुकान की खिड़कियों पर पेंटिंग करना शुरू कर दिया था और कैसेट की दुकानों में कर्मचारियों ने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट तोड़ दिए थे।"

बेहरोज़ के अनुसार उनके पश्तून सहयोगी और महिला सहकर्मी बचकर रहने की हिदायत दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि अगर तालिबान हमें पा गए तो हमारे सिर काट देंगे। मुझे डर है कि एक सैनिक होने के नाते मेरा अपहरण कर लिया जाएगा, जेल में डाल दिया जाएगा और बलात्कार किया जाएगा। मुझे अपने भविष्य और अपने परिवार को लेकर डर लग रहा है। वे कहते हैं कि अगर ताबिलान हमें पा गए तो वे हमारा गला रेत देंगे।"

बेहरोज़ के भाई भी सेना में हैं उन्हें किसी ने बताया कि चार साल पहले दो महिलाओं का सिर काट दिया गया था क्योंकि वे पुलिसकर्मी थीं। बेहरोज ने बताया, यह एक इस्लामिक देश है और हमें घर और शरीर की तलाशी लेने के लिए महिला सैनिकों और पुलिस की जरूरत है। पुरुषों को यहां ऐसा करने की अनुमति नहीं है।

Tags:    

Similar News