थाईलैंड चाइल्ड डे केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, 34 की मौत, हमलावर फरार

Thailand firing News : फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद भगदड़ लाभ उठाकर हमलावर मौके से फरार।

Update: 2022-10-06 08:06 GMT

थाईलैंड में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 20 की मौत, हमलावर फरार

Thailand firing News : उत्तरी थाईलैंड (ailand  North Th)  में एक सिरफिरे द्वारा भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग ( Firing ) की घटना में 34 लोगों ( 34 killed ) के मौत की सूचना है। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद भगदड़ लाभ उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गया है। अभी तक हमलावर पहचान नहीं हो पाई है।

नॉर्थ थाईलैंड ( North Thialand ) के एक उप पुलिस प्रमुख आर्कोन क्रेटोंग ने बताया है कि मास किलिंग के ताजा मामले में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस मामल में ताजा अपडेट यह है कि हमलावर ने खुद को भी गोली मारी है। 

हमलावर निकला पूर्व पुलिस अधिकारी

जानकारी के मुताबिक मृतकों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। लोकल पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था और एक तलाशी चल रही थी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है।

इससे पहले 2020 में भी एक संपत्ति विवाद से नाराज एक सैनिक ने कम से कम 29 लोगों की हत्या कर दी थी। उक्त घटना में 57 लोग घायल भी हुए थे।

Tags:    

Similar News