Begin typing your search above and press return to search.
अंधविश्वास

Bageshwar Dham expose : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को संत तुकाराम की पत्नी पर विवादित बयान देने के बाद मांगनी पड़ी माफी

Janjwar Desk
3 Feb 2023 1:09 PM GMT
Bageshwar Dham expose : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को संत तुकाराम की पत्नी पर विवादित बयान देने के बाद मांगनी पड़ी माफी
x

file photo

31 जनवरी को सार्वजनिक मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने एक भाषण दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह दावा कर रहे हैं, 17वीं सदी के संत तुकाराम की पत्नी हर रोज उन्हें मारती थी...

Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri : कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आजकल चर्चा में हैं और चर्चा का कारण है उनके चमत्कार के दावों को चुनौती मिलना। जनज्वार पर लगभग 3 माह पहले एक वीडियो में उनके चमत्कारों पर सवाल उठाये गये थे, जिसके बाद तर्कशास्त्री श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दी थी कि वह अपना चमत्कार साबित करके दिखायें। हालांकि इसके बाद वह यह कहते सुने गये कि वह कोई चमत्कार नहीं करते।

अब एक बार यही बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री फिर चर्चा में हैं। उन्होंने 31 जनवरी को सार्वजनिक मंच से एक भाषण दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह कहते सुने जा सकते हैं, '17वीं सदी के संत तुकाराम की पत्नी हर रोज उन्हें मारती थी।'

इस बयान पर जब विवाद बढ़ने लगा तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, 'संत तुकाराम एक महान संत थे और हमारे आदर्श हैं। हमने किसी कथा में उनकी पत्नी को लेकर भाव प्रस्तुत किए थे कि वो थोड़ा विचित्र स्वभाव की थीं। गन्ने वाली कहानी हमने पढ़ी थी। संत तुकाराम को लेकर हमने एक किताब में पढ़ा था कि उनकी पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती है। फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के कारण दो टुकड़े हो गए तो इसे मैंने अपने भाव से समझाया। मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं।'

मध्य प्रदेश के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र शास्त्री के पास बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, जहां वह चिट के माध्यम से लोगों का भविष्य बताने का दावा करते हैं, इसी पर तर्कशास्त्री श्याम मानव ने उन्हें चैलेंज दिया था।

धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज करने वाले तर्कशास्त्री श्याम मानव ने जनज्वार को बताया कि वह मुंबई में रहकर चालीस साल से समाज में अंधविश्वास फैलाकर लोगों को मूर्ख बनाने का धंधा करने वाले बाबाओं और तांत्रिकों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। बीते दिनों वह जब इंडियन साइंस कांग्रेस में शामिल होने नागपुर गए थे तो वहां लोगों ने इस फर्जी बाबा के कई किस्से सुनाते हुए बताया था कि यह लोगों को कैसे ठगता है, जिसके बाद जब उनकी टीम ने इसके करीब 4 दर्जन वीडियो देखकर उनकी जांच की तो इस बाबा के सारे दावे समिति के मापदंड पर फर्जी साबित हो रहे थे।

श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री को बिना जान पहचान के 10 लोगों और उनके पिता का नाम जानने, उनके फोन नंबर बताने के साथ ही कमरे में रखी चीजों के नाम बिना कमरे में जाए बताने का खुला चैलेंज देते हुए अपने चमत्कार सिद्ध करने पर 30 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। उनकी अंधश्रद्धा निर्मू​लन समिति ने यह भी कहा था कि यदि बाबा अपने चमत्कार साबित कर देता है तो वह अपना अंधश्रद्धा निर्मूलन का कार्यक्रम बंद करते हुए उससे माफी भी मांगेंगे, लेकिन यह बाबा उनकी चुनौती सामने आने के बाद अपने तय कार्यक्रम से दो दिन पहले ही नागपुर से अपना कार्यक्रम छोड़कर भाग गया।

Next Story

विविध