Begin typing your search above and press return to search.
आर्थिक

Aaj Ke Sone Ka Bhav, 20 Sept 2021: एक सप्ताह में सोने के दामों में गिरावट, इंवेस्टर्स के लिए बढ़िया मौका, जानिए अपने शहर में भाव

Janjwar Desk
19 Sept 2021 9:52 PM IST
Rajasthan Crime News : जादू टोने से इलाज का दावा, दो महिलाओं से 3 लाख के जेवर लूट फरार हुए ठग
x

जादू टोने से इलाज का दावा, दो महिलाओं से 3 लाख के जेवर लूट फरार हुए ठग

Aaj Ke Sone Ka Bhav, 20 Sept 2021: अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में 3 प्रतिशत की गिरावट का कारण अमेरिका में उम्मीद से अधिक खुदरा बिक्री के कारण ट्रेजरी यील्ड में तेजी है..

Aaj Ke Sone Ka Bhav, 20 Sept 2021: बीते एक सप्ताह में भारतीय बाजार (Indian Market) में 22 कैरेट सोने के भाव में लगभग 600 रुपये की गिरावट आई है। एक सप्ताह के भीतर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 46120 रुपये से गिरकर 45520 और राजधानी दिल्ली में 46150 से गिरकर 45550 रुपये पर आ गए हैं। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 22 कैरेट सोने की कीमत में तीन फीसदी गिरावट आई है। भारतीय बाजारों की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय कीमतों से जुड़ी होती हैं। इसलिए जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय बाजरों में गिरावट आती है तो भारत में भी सोने के भाव गिर जाते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय कीमतों (International Price) में तीन प्रतिशत की गिरावट का कारण अमेरिका में उम्मीद से अधिक खुदरा बिक्री के कारण ट्रेजरी यील्ड में तेजी है। यदि डेटा मजबूत बना रहता है तो यूएस फेड (फेडेरल रिजर्व) अपने बॉन्ड खरीद कार्यक्रम को उम्मीद से अधिक तेजी से कम करना शुरू कर देगा। इसका मतलब यह है कि सिस्टम से लिक्विडिटी बाहर निकलने लगेगी और इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ेगा।

सोने को महंगाई (Inflation) को मापने का सबसे अच्छा पैमाना माना जाता है। इसलिए निवेशक (Investor) सोने में अपना निवेश बढ़ाना चाहते हैं। गुड रिटर्न्स के मुताबिक आज 20 सितंबर को भारत में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 4539 रुपये चल रहा है। एक दिन पहले यानि शनिवार को भी 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम यही था। 8 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 36312 रुपये प्रति ग्राम चल रहा है। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 45390 रुपये प्रति ग्राम है जबकि 100 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 453900 रुपये प्रति ग्राम है।

वहीं आज के दिन देश में 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 4639 रुपये है। 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 37112 रुपये है। 10 ग्राम वाले 24 कैरेट सोने का भाव 46390 रुपये है जबकि 100 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 463900 रुपये है। सोने के इन भावों में जीएसटी, टीसएस शामिल नहीं है। सटीक भावों के लिए आप नजदीकी ज्वैलर्स से संपर्क कर सकते हैं।

देश के अन्य बड़े शहरों में सोने के भाव की बात करें तो चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने का भाव 43710 रुपये है जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 47690 रुपये है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 45390 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 46390 रुपये है। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 45550 रुपये है जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 49390 रुपये है। कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 45650 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 48350 रुपये है।

इसके अलावा बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने का भाव अभी 43400 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 47350 रुपये है। हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 43400 रुपये है, 24 कैरेट सोने का भाव 47350 रुपये है।

केरल में 22 कैरेट सोने का भाव 43400 रुपये है जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 47350 रुपये है। वडोदरा की बात करें तो यहां 22 कैरेट वाले सोने का भाव अभी 45040 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने का बाव 47510 रुपये है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध