Begin typing your search above and press return to search.
आर्थिक

Adani vs Ambani : नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल चुके हैं गौतम अडानी, दोनों के बीच ये है फासला

Janjwar Desk
21 Aug 2022 5:38 PM IST
Adani vs Ambani : नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल चुके हैं गौतम अडानी, दोनों के बीच का ये है फासला
x

Adani vs Ambani : नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल चुके हैं गौतम अडानी, दोनों के बीच का ये है फासला

Adani vs Ambani : बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप के अधिकांश शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली। ग्रुप के नेटवर्थ में 1.85 अरब डॉलर यानी 14,786 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

Adani vs Ambani : पिछले कुछ महीनों से गौतम अडानी ( Gautam Adani ) के शेयरों में बहार आई हुई। उनकी तुलना में मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की कंपनियों की चाल धीमी हो गई है। यही वजह है कि अडानी गु्रप अब नेटवर्थ के मामले में अंबानी की रिलाएंस इंडस्ट्रीज बहुत आगे निकल गई है। भारत और एशिया के सबसे बड़े धनकुबेरों में शामिल गौतम अडानी की दौलत इस साल रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तुलना में गौतम अडानी की नेटवर्थ डेढ़ गुना हो चुकी है। अडानी की नेटवर्थ 137 अरब डॉलर तो अंबानी की नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर है।

2022 में टॉप 10 रइसों में केवल अडानी नेटवर्थ में हुआ इजाफा

की दुनिया के रइसों में अडानी ( Gautam Adani ) चौथे और अंबानी 11वें नंबर पर हैं। साल 2022 में अडानी की नेटवर्थ में 60.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जबकि अंबानी की नेटवर्थ 2.75 अरब डॉलर बढ़ी है। खास बात यह है कि दुनिया के टॉप 10 रईसों में अडानी को छोड़कर इस साल सबकी नेटवर्थ में गिरावट आई है। साल 2022 में अडानी पावर के शेयरों में अब तक 318 फीसदी से ज्यादे का तेजी आ चुका है। अडानी ट्रांसमिशन में बीते शुक्रवार को 1.17 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 5.10 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 4.61 फीसदी तेजी रही। इससे शुक्रवार को अडानी की नेटवर्थ में 1.85 अरब डॉलर यानी 14,786 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट

दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को आई गिरावट से मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की नेटवर्थ ( Adani and ambani net worth ) में गिरावट आई। रिलायंस का शेयर बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2613.60 रुपए पर बंद हुआ। इससे अंबानी की नेटवर्थ में 1.81 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 92.7 अरब डॉलर रह गई है। अंबानी कभी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस थे लेकिन अब अडानी ( Gautam Adani ) ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है। दोनों की नेटवर्थ में 44.3 अरब डॉलर का फासला हो गया है।

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर एलन मस्क

Gautam Adani vs Mukesh Ambani : खास बात यह है कि अडानी के शेयरों में उछाल के बावजूद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 260 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियोनेयर इंडेक्स के मुताबिक ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 162 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी के बर्नार्ड आरनॉल्ट 146 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को.फाउंडर बिल गेट्स 122 अरब डॉलर पांचवें नंबर पर हैं।

Next Story