Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

Haryana News : हिंदू बॉयज कॉलेज में छात्र एकता मंच ने उठाई AC लगवाने की मांग, प्रशासन को दी 3 दिन में कार्रवाई करने की चेतावनी

Janjwar Desk
7 May 2022 11:15 AM GMT
Haryana News : हिंदू बॉयज कॉलेज में छात्र एकता मंच ने उठाई AC लगवाने की मांग, प्रशासन को दी 3 दिन में कार्रवाई करने की चेतावनी
x

Haryana News : हिंदू बॉयज कॉलेज में छात्र एकता मंच ने उठाई AC लगवाने की मांग, प्रशासन को दी 3 दिन में कार्रवाई करने की चेतावनी

Haryana News : हरियाणा (Haryana News) के सोनीपत (Sonipat) में स्थित हिन्दू बॉयज कॉलेज (Hindu Boys College) में आज छात्र एकता मंच के नेतृत्व में छात्रों द्वारा लाइब्रेरी में AC लगवाने की मांग उठाई गई...

Haryana news : हरियाणा (Haryana News) के सोनीपत (Sonipat) में स्थित हिन्दू बॉयज कॉलेज (Hindu Boys College) में आज शनिवार (7 मई ) को छात्र एकता मंच के नेतृत्व में छात्रों द्वारा लाइब्रेरी में AC लगवाने की मांग उठाई गई। छात्रों ने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है लेकिन लाइब्रेरी में पंखे भी ठीक से नहीं लगे हुए हैं, जिससे छात्रों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि छात्रों ने इससे परेशान होकर यह मांग उठाई है। साथ ही कॉलेज के लगभग 300 के करीब छात्र अपनी मांग को लेकर प्रिंसिपल से मिले लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई संतुष्टिजनक आश्वासन नहीं दिया है।

छात्रों ने प्रशासन को दिया 3 दिन का समय

प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखने के बाद कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को 3 दिन का समय दिया है। छात्र एकता मंच ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 3 दिन के अंदर वह AC लगवाने को लेकर काम शुरू नहीं करते तो प्रशासन के खिलाफ बड़ा छात्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदार वह खुद होगी।


मांगों को लेकर हर कक्षा के बाहर लगाए नोटिस

आज हिंदू कॉलेज (सोनीपत) छात्र एकता मंच के नेतृत्व में में छात्रों ने अपनी मांग को लेकर हर क्लास के बाहर सुबह नोटिस लगाए लेकिन थोड़ी ही देर में कॉलेज प्रशासन ने नोटिसों को फाड़ना शुरू कर दिया। जिसकी खबर मिलते ही छात्र एकता मंच के सदस्य वहां तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन को नोटिस हटाने से रोका। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की इस गैर लोकतांत्रिक हरकत का विरोध किया।

छात्र एकता मंच के अध्यक्ष साहिल ने कहा कि किसी भी जायज मांग को लेकर आंदोलन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। आप उसमें दखल मत दीजिए, नहीं तो आंदोलन को और तीखा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को डराने से आंदोलन नहीं रुकने वाला, आंदोलन तब तक जारी रहेगाम जब तक कि छात्रों की सारी मांगे नहीं मान ली जाती। इस दौरान सरिता, अंकित, साहिल, विनय, हिमांशु, दीपांशु, विकसित,विपिन व अन्य छात्र मौजूद रहे।


ये है छात्रों की प्रमुख मांगे

  • जल्द से जल्द लाइब्रेरी में जरूरत अनुसार एसी लगवाए जाएं।
  • कॉलेज में साफ सुथरे और ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए।
  • कॉलेज में छात्रों के लिए वाई-फाई (Wi-Fi) इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
  • कॉलेज में जहां भी मरम्मत की जरूरत है, उसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।
  • पूरे कॉलेज में पेंट करवाया जाए।
Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध