Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

Sonipat News : छात्र अभिभावक संघ ने स्थगित किया धरना, जारी हुआ 134ए का रिजल्ट

Janjwar Desk
16 Dec 2021 4:49 PM IST
Sonipat News : छात्र अभिभावक संघ ने स्थगित किया धरना, जारी हुआ 134ए का रिजल्ट
x

(छात्र अभिभावक संघ ने स्थगित किया धरना)

Sonipat News : छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से अपील की कि 134 ए के पात्र सभी बच्चों का दाखिला सुचारू रूप से किया जाए....

Sonipat News :हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में 134 ए के रिजल्ट में देरी को लेकर बीईओ कार्यालय (BEO Office) के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्र अभिभावक संघ ने आज अपना धरना स्थगित कर दिया है। छात्र अभिभावक संघ के प्रदर्शन के बाद बुधवार की देर रात रिजल्ट घोषित कर दिया गया। यह जानकारी छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने प्रेस को जारी बयान में दी।

विमल किशोर ने प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से अपील की कि 134 ए (Rule 134 A) के पात्र सभी बच्चों का दाखिला सुचारू रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे आर्थिक तंगी के कारण बकाया फीस नहीं भर सकते इसलिए प्राइवेट स्कूलों को मानवता दिखाते हुए उनके एसएलसी जारी कर देने चाहिए। ताकि वह 134 ए के तहत अपना दाखिला करवा सकें।

उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्राइवेट स्कूल संचालकों ने 134ए के पात्र छात्रों के दाखिले करने या एसएलसी जारी करने में आनाकानी की या किसी भी तरीके से 134ए के पात्र छात्रों को परेशान किया तो मजबूरन छात्र अभिभावक संघ हर साल की तरह इस बार भी आंदोलन करने को मजबूर होगा।

क्या है 134 ए नियम

134 ए नियम कहता है कि कोई भी गरीब परिवार का छात्र किसी भी प्राइवेट स्कूल में नि:शुल्क पढ़ सकता है। गरीब, बीपीएल, ईडब्ल्यूएस वे हैं जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये या उससे कम है। आसान शब्दों में कहें तो गरीब बच्चा प्राइवेट स्कूल में नि:शुल्क दाखिला लेकर पढ़ाई कर सकता है।

134 ए नियम के मुताबिक प्राइवेट स्कूल की 10 प्रतिशत सीटें बीपीएल या ईडब्ल्यूएस परिवार के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। वर्षिक आय प्रमाण पत्र तहसीलदार का होना चाहिए। फर्जी वार्षिक प्रमाण पत्र बनाना जुर्म है। यह नियम अदालत के के फैसले (CWP No. 4664 Of 2012) के तहत है। 134 ए नियम के तहत कोई प्रवेश शुल्क और मासिक शुल्क नहीं है। 134 एक तहत छात्रों के लिए प्राइवेट स्कूलों की फीस संरचना सरकारी स्कूल के समान है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध