Begin typing your search above and press return to search.
गवर्नेंस

UP : शुभारंभ के लिए पटका नारियल तो टूट गई सवा करोड़ की सड़क

Janjwar Desk
3 Dec 2021 8:22 AM IST
UP : शुभारंभ के लिए पटका नारियल तो टूट गई सवा करोड़ की सड़क
x

बिजनौर के सिंचाई विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे जानकार सभी चौंक जाते हैं।

बिजनौर के सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास किशनपुर चौराहे के पास सवा करोड़ की लागत से एक सड़क बनवाई थी। इसका उद्घाटन करने के भाजपा विधायक सूची मौसम चौधरी नारियल सड़क पर मारा तो नारियल नहीं फूटा। दूसरी बार प्रयास किया तो नारियल नहीं फूटा सड़क जरूर टूट गई।

बिजनौर। यूं तो उत्तर प्रदेश अपनी कई खबरों के लिए देश भर में आये दिन चर्चित होता ही रहता है। लेकिन यूपी के बिजनौर जिले से आई इस खबर को तो देखकर लगता है कि यहां आकर तो विकास भी पगला गया है। विद्रूप और मनोरंजन के संयुक्त कॉकटेल से बनी इस खबर के मूल में एक सरकारी विभाग के ऐसे अनोखे कारनामे की कहानी है, जो भ्रष्टाचार की परत खोलने के लिए किसी जांच का भी मोहताज नहीं है। हमारे देश में सरकारी विभागों के कामों को लेकर हमेशा सवाल उठते आए हैं। अधिकतर कार्यों में हमें लापरवाहियां ही देखने को मिलती हैं।

सड़क टूट गई लेकिन नहीं फूटा नारियल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जो खबर सामने आई है वह बेहद ही हैरान करने वाली है। हंसी के साथ दुख देने वाली खबर के अनुसार बिजनौर के सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास किशनपुर चौराहे के पास से होकर जाने वाली एक नहर की पटरी पर सड़क बनवाई थी। इस सड़क की लागत लगभग सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह 3 किलोमीटर लंबी सड़क है। इस सड़क के उद्घाटन के लिए ब्रहस्पतिवार को स्थानीय भाजपा विधायक सूची मौसम चौधरी पहुंची थी। जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क के उद्घाटन के लिए नारियल सड़क पर मारा तो नारियल नहीं फूटा। विधायक महोदया ने नारियल जरूरत से ज्यादा पक्का समझकर उसे फोड़ने का एक और प्रयास किया नारियल इस बार भी नहीं फूटा। अलबत्ता नारियल फोड़ने के इस प्रयास में सड़क जरूर टूट गई। तमाम मजमें के सामने सड़क निर्माण की खुलेआम कलई खुलते देख विधायक नाराज होकर वहीं धरने पर बैठ गई।

जांच की मांग

बीजेपी विधायक सूची मौसम चौधरी के द्वारा इस घटना के बाद प्रशासन से जांच कराने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि सड़क के सैंपल लो ताकि उसकी गुणवत्ता की जांच कराई जा सके। अब जो सड़क नारियल फोड़ने के चक्कर में खुद ही फूट गई हो, उस सड़क की किस गुणवत्ता की जांच होगी, यह समझ से परे है। लेकिन इस घटना के बाद लोग विकास के पगले होने की बात करते हुए इसे चुटकुले के तौर पर प्रयोग जरूर करने लगे हैं। शुभारंभ के लिए पटका नारियल तो टूट गई सवा करोड़ की सड़क

बिजनौर के सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास किशनपुर चौराहे के पास सवा करोड़ की लागत से एक सड़क बनवाई थी। इसका उद्घाटन करने के भाजपा विधायक सूची मौसम चौधरी नारियल सड़क पर मारा तो नारियल नहीं फूटा। दूसरी बार प्रयास किया तो नारियल नहीं फूटा सड़क जरूर टूट गई।

Next Story

विविध