Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

शिवसेना नेता संजय राउत का कंगना रानावत पर पलटवार, बोले जिस थाली में खाया उसी में किया छेद

Janjwar Desk
4 Sep 2020 10:07 AM GMT
शिवसेना नेता संजय राउत का कंगना रानावत पर पलटवार, बोले जिस थाली में खाया उसी में किया छेद
x
संजय राउत ने कहा, फिल्म अभिनेत्री कंगना ने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का अपमान किया है, अगर वो हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो ठीक है, अब ये उनकी जिम्मेदारी है....

जनज्वार। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानावत अपनी उटपटांग बयानबाजियों को लेकर अकसर चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद से तो वो लगातार चर्चा में हैं। इसी कड़ी में अब उनमें और शिवसेना नेता संजय राउत में जुबानी जंग शुरू हो गयी है। अब उन्होंने कहा है कि कंगना ने जिस थाली में खाया उसी में वह छेद कर रही हैं।

कंगना ने ट्वीट किया था,'मुंबई की गलियों में कलाकारों की आजादी के बाद संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझे मुंबई नहीं आने के लिए कहा है। मुंबई ऐसा क्यों महसूस कर रहा है जैसे पाक अधिकृत कश्मीर है?'

इसी के बाद संजय राउत ने कहा था, 'हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वह मुंबई न आएं। यह मुंबई पुलिस का अपमान करने के अलावा और कुछ नहीं है। गृह मंत्रालय को इसके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए।'

गौरतलब है कि आज शुक्रवार 4 सितंबर को कंगना ने ट्वीट किया है, 'मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मैं मुंबई वापस नहीं आऊं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई वापस आने का फैसला किया है, मैं उस समय पोस्ट करूंगी, जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।'


इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कंगना रानावत कर रही हैं, हम वैसा नहीं करेंगे।

संजय राउत ने कहा, फिल्म अभिनेत्री कंगना ने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का अपमान किया है, अगर वो हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो ठीक है अब ये उनकी जिम्मेदारी है। उनसे हमारी पर्सनल दुश्मनी नहीं है लेकिन किसी को इस तरह बात नहीं करनी चाहिए।

शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा, जिस शहर में आप रही हैं, जिसने आपको इतनी शोहरत दी है। उसी शहर की पुलिस के बारे में ऐसी बात कर रही हैं, जिन्होंने मुंबई हमले में लोगों को बचाया, कसाब को पकड़ा और कोरोना संकट में अपनी जान दी। जिस थाली में कंगना खा रही हैं, उसी में थूक रही हैं। कुछ राजनीतिक दल उनका समर्थन कर रहे हैं। अगर वो पीओके जाना चाहती हैं तो जाएं, सरकार को उनकी ट्रिप का पैसा देना चाहिए, अगर नहीं तो फिर हम ही पैसा दे देंगे।

कंगना के बयान पर संजय राउत ने यह भी कहा कि सरकार कहती है पीओके हमारा है, तो फिर इस तरह का बयान क्यों। ऐसे में कंगना किस तरफ हैं, क्या वो आतंकियों के साथ हैं? शिवसेना नेता ने कहा कि हम धमकी नहीं देते हैं, उनको नौ तारीख को आने दीजिए।

Next Story

विविध