Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

महाभारत के युधिष्ठिर निभाएंगे #एक_और_नरेंद्र में PM मोदी का किरदार, ट्वीटर पर यूजर्स ने दिला दी आसाराम की याद

Janjwar Desk
1 March 2021 8:30 AM IST
महाभारत के युधिष्ठिर निभाएंगे #एक_और_नरेंद्र में PM मोदी का किरदार, ट्वीटर पर यूजर्स ने दिला दी आसाराम की याद
x
महाभारत में युधिष्ठिर और कई सी ग्रेड फिल्मों में अभिनय करने वाले गजेंद्र चौहान पीएम मोदी पर आ रही नई फिल्म #एक_और_नरेंद्र में उनका किरदार निभायेंगे, इसकी घोषणा उन्होंने खुद ट्वीटर पर की है, जिसके बाद यह ट्रेंड कर रहा है....

जनज्वार। मोटेरा स्टेडियम का कॉपीराइट करा लेने के बाद पीएम मोदी के नाम फिर एक नई उपलब्धि जुड़ने जा रही है। जी हां, प्रधानमंत्री मोदी पर फ़िल्म बनने जा रही जिसका नाम है #एक_और_मोदी। इस फ़िल्म में उनका रोल महाभारत में युधिष्ठिर बनने वाले सी ग्रेड फिल्मों के अभिनेता गजेंद्र चौहान निभाएंगे। इस बात को लेकर मोदी भक्तों और समर्थकों में गजब उत्साह की लहर है।

गजेंद्र चौहान ने खुद को खुशनसीब मानते हुए इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि 'यह बहुत सम्मान की बात है, कि मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भूमिका निभाऊंगा । नरेन्द्र मोदी जी की हिंदी फिल्म '#EkAurNaren' की शुरुआत कल रात कोलकाता में एक भव्य मुहूर्त के साथ हुई, क्या आप सब मेरे साथ हैं। #एक_और_नरेंद्र

साथ ही एक और अन्य ट्वीट में गजेंद्र चौहान ने लिखा है, 'मैं हिन्दू जगाने आया हूँ, मैं हिन्दू जगाकर जाऊंगा, #एक_और_नरेंद्र'

स्टैंडअप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम की फ़िल्म पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बस आशाराम के बारे में पढ़िए और आपको हमारे सुप्रीम लीडर के साथ कई समानताएँ मिलेंगी। #एक_और_नरेंद्र। इसके साथ ही कॉमेडियन श्याम रंगीला ने एक फोटो भी शेयर की है जिसके एक तरफ बलात्कार के आरोपी आसाराम हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी खड़े नजर आ रहे हैं।

एक अन्य यूजर एडवोकेट राजदीप सिंह संधू एक तरफ दलाई लामा के8 तो दूसरी तरफ पीएम के8 फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं कि 'दलाई लामा एंड से हेलो टू द लाई मामा। #एक_और_नरेंद्र।'

पीएम की फ़िल्म को खराब के अलावा एक वर्ग अच्छे कमेंट भी भेज रहा है, बशर्ते आने वाला समय बताएगा कि गजेंद्र चौहान पीएम की फ़िल्म में कैसी और कितनी अच्छी परफॉर्मेंस कर पाते हैं।

बृजमोहन भूप्रेमी ने ट्वीट किया है, आप आसाराम के बारे में पढ़िये और देखिये हमारे सुप्रीम लीडर और उनमें कितनी समानतायें हैं...

Next Story