Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

आजमगढ़ में सामाजिक न्याय एवं किसान संगठनों ने मनायी पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती

Janjwar Desk
25 Jun 2025 9:46 PM IST
आजमगढ़ में सामाजिक न्याय एवं किसान संगठनों ने मनायी पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती
x
वीपी सिंह कॉरपोरेट गठजोड़ के खिलाफ़ अंतिम दम तक लड़ते रहे। विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के एकलौते प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने पद से हटने के बाद भी अपनी आंदोलनकारी भूमिका नहीं छोड़ी...

श्रीकांतपुर, तहबरपुर, आज़मगढ़। समाजिक न्याय और किसान संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती पर श्रीकांतपुर, तहबरपुर, आज़मगढ़ में जनसभा की।

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमीशन लागू करके देश की सबसे बड़ी पिछड़ी आबादी को उसका हक़-अधिकार दिलाया। आज जब देश में जन आंदोलनों के दबाव में आज़ाद भारत की पहली जातिगत जनगणना होने जा रही है तो उसका श्रेय वीपी सिंह को भी जाता है। वीपी सिंह कॉरपोरेट गठजोड़ के खिलाफ़ अंतिम दम तक लड़ते रहे। विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के एकलौते प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने पद से हटने के बाद भी अपनी आंदोलनकारी भूमिका नहीं छोड़ी।

वीपी सिंह सच्चे मायनों में समाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध थे जिन्होंने अपनी जाति की परवाह किए बगैर राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मंडल कमीशन को लागू किया। वीपी सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि जिस मंडल कमीशन की एक सिफारिश को उन्होंने लागू किया उसकी सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू किया जाए।

कार्यक्रम को किसान नेता राजीव यादव, एनएपीएम के राज शेखर, पूर्वांचल किसान यूनियन से वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, अधिवक्ता विमला यादव, हरेंद्र, दयाराम साहनी, पूर्व फौजी चंद्रेश यादव, दिनेश यादव, सत्यम प्रजापति, मनोज यादव, राजेश यादव, पेरियार शिवशंकर ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में सरोज यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन से प्रेमचंद भारती, अधिवक्ता विनोद यादव, सोशलिस्ट किसान सभा से साहबदीन, सोशलिस्ट किसान सभा से नंदलाल यादव, हीरालाल यादव, कुलदीप, ज्ञानेंद्र प्रजापति, मनीष यादव, रामदुलार चौहान, जय प्रकाश मास्टर शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदकुमार निषाद ने किया।

Next Story

विविध