Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bihar News Today: बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू, नीतीश ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा, तेजस्वी के साथ जा सकते हैं राजभवन

Janjwar Desk
9 Aug 2022 1:04 PM IST
Breaking news : तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार, आखिरकार टूट ही गया JDU-BJP का गठबंधन
x

Breaking news : तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार, आखिरकार टूट ही गया JDU-BJP का गठबंधन

Bihar News Today: पिछले 3 दिनों में बिहार में जो राजनीतिक सरगर्मी तेज हुई थी, उस पर अभी कुछ देर में सारा स्पष्ट हो जाएगा। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अन्य मार्ग पर जनता दल यूनाइटेड के सभी सांसदों के साथ मुख्यमंत्री की मीटिंग चल रही है।

Bihar News Today: पिछले 3 दिनों में बिहार में जो राजनीतिक सरगर्मी तेज हुई थी, उस पर अभी कुछ देर में सारा स्पष्ट हो जाएगा। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अन्य मार्ग पर जनता दल यूनाइटेड के सभी सांसदों के साथ मुख्यमंत्री की मीटिंग चल रही है। इसके बाद सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री मीटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि एनडीए की सरकार पर इस मीटिंग के बाद कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है। अभी नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कह जा रहा है कि तेजस्वी यादव भी साथ जा सकते हैं।

बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले सकती है

बीजेपी के सभी मंत्री जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर मीटिंग शुरू। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद। पार्टी के तमाम विधायक और मंत्री भी मौजूद रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को बर्खास्तगी का कोई मौका नहीं देना चाहती।

राबड़ी आवास राजद विधायक दल की बैठक

राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक चल रही है। आगे की राजनीतिक भविष्य पर फैसला लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता खुद तेजस्वी यादव कर रहे हैं। मीटिंग में जाने से पहले राजद के सभी विधायकों का फोन गेट पर ही जमा कराया जा रहा है।

तेजस्वी यादव फिर से डिप्टी सीएम बन सकते हैं

ऐसी खबर आ रही हैं कि तेजस्वी यादव फिर से बिहार के नए मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसके साथ कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां भी सरकार में शामिल होगी। सारी स्थिति कुछ देर में स्पष्ट हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बननी लगभग तय है।

कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर

कांग्रेस के सभी विधायकों की मीटिंग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर हो रही है। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कर रहे हैं। साथी पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी मीटिंग में मौजूद हैं। कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बिना शर्त के नीतीश कुमार को समर्थन देने को तैयार है। संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी नीतीश के साथ हैं।

नालंदा से जेडीयू सांसद शैलेंद्र कुमार का बड़ा बयान

नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी आरसीपी सिंह के साथ मिलकर जदयू विधायकों को तोड़ने की कोशिश में थी। यह एक बहुत बड़ा विश्वासघात हो रहा था। अगर समय पर हम लोग नहीं जागरूक होते तो महाराष्ट्र वाली स्थिति बिहार में भी हो सकती थी।

हम विधायक दल की मीटिंग जीतन राम मांझी के घर

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के विधायक दल की मीटिंग पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर हो रही है।जल्द ही बिहार की राजनीति पर कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि मांझी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के हर निर्णय के साथ हम पार्टी खरी है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) उनके समर्थन में हमेशा रहेगी।

Next Story

विविध