Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार में कोरोना का कहर, 11 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार

Janjwar Desk
13 Aug 2020 10:14 AM IST
बिहार में कोरोना का कहर, 11 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार
x

केरल में कोरोना केसों की संख्या सर्वाधिक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 90 हजार का आंकड़ा पार कर गई है, हर दिन 3 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं, 474 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, राजधानी पटना सर्वाधिक प्रभावित है....

जनज्वार ब्यूरो, पटना। राज्य में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यह आंकड़ा अब 90 हजार को पार कर गया है।

राज्य में पिछले कई दिनों से हर दिन 3 हजार से ज्यादा की संख्या में मरीजों का तादाद में इजाफा हो रहा है। जांच की संख्या भी बढ़ी है और 12 अगस्त को राज्य भर में 92414 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया। पिछले 24 घँटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 474 हो गई है।

जितनी ज्यादा जांच हो रही है, उतने ही ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्या राज्य में है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक बिहार में 3741 नए कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 90553 हो गई है। राज्य में फिलहाल 33049 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित इलाका राजधानी पटना है।पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14980 होो गयी है। यहां अबतक 91 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है, फिलहाल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 3273 है। पटना में कोरोना के बुधवार को 534 कोरोना के मरीज मिले हैं। बुधवार को राज्य में पटना सहित 11 जि़लों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।

इनमें पटना में सर्वाधिक 534, बेगूसराय में 254, पूर्वी चंपारण में 169, गया में 107, मधुबनी में 169, मुजफ्फरपुर में 160, पूर्णिया में 124, रोहतास में 140, सहरसा में 175 और सारण में 148 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अररिया में 71, अरवल में 21, औरंगाबाद में 77, बाँका में 26, भागलपुर में 70, भोजपुर में 95, बक्सर में 85, दरभंगा में 58, गोपालगंज में 61,जमुई में 34, जहानाबाद में 69, कैमूर में 37, खगडिय़ा में 26, किशनगंज में 47, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 52, नालंदा में 92, नवादा में 45, समस्तीपुर में 81, शेखपुरा में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 81, सीवान में 54, सुपौल में 57, वैशाली में 97 और पश्चिमी चंपारण में 86 नए मरीजों की पहचान की गई।

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद बढक़र 474 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कुल 3029 मरीज ठीक हुए हैं और बुधवार को टेस्टिंग का आंकड़ा भी 90 हजार के ऊपर रहा है।

Next Story

विविध