Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

Bihar Panchayat Chunav Fourth Phase Voting Live: 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोटिंग शुरू

Janjwar Desk
20 Oct 2021 3:08 AM GMT
Bihar Panchayat Chunav Fourth Phase Voting Live: 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोटिंग शुरू
x

(बिहार के 36 जिलों में चौथे चरण के पंचायत चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है)

Bihar Panchayat Chunav Fourth Phase Voting Live : बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में आज, 20 अक्टूबर को मतदान हो रहा है। 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं।

Bihar Panchayat Chunav Fourth Phase Voting Live : बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में आज, 20 अक्टूबर को मतदान हो रहा है। 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं।

UPDATE :

11.00 बजे : मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के बूथ संख्या 101 पर प्रत्याशियों के दो गुटों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस।

10.15 बजे : 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 9 बजे तक कुल 8% मतदान हुआ है।

9.45 बजे : वैशाली जिले के राघोपुर के मोतीपुर प्रखंड के बूथ नंबर 81 और 82 पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए वोटिंग वाला ईवीएम खराब। मुसहरी के शेखपुरा पंचायत में ईवीएम ही नहीं लगाया गया।

इससे पहले सुबह 7 00 बजे से 36 जिलों (36 Districts) के 53 प्रखंडों में मतदान शुरू हो गया है। कुछ बूथों पर मतदान की प्रक्रिया आधे घंटे विलंब से शुरू हुई। कई जिलों में बारिश (Rain) के कारण मतदाताओं और मतदानकर्मियों को परेशानी हो रही है। चौथे चरण के चुनाव की 22 व 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। बता दें कि सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया था।

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जी करते पकड़े जाएंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान जिला अधिकारी के द्वारा रखा जा रहा है।

आज बुधवार, 20 अक्टूबर को पटना जिला के दुल्हिन बाजार और बिहटा में चुनाव हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए आदर्श मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था कराई गई है। चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 24,586 पदों के लिए 75,808 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 35,525 पुरुष प्रत्याशी तो वहीं 40,283 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं।

मुखिया पद के लिए 5,835, ग्राम पंचायत पद के लिए 41,120, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,979, ग्राम कचहरी पंच के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4,190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1,131 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं।

Next Story

विविध