पटना AIIMS में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने तीसरी मंजिल से कूद कर जान दी
file photo
जनज्वार ब्यूरो, पटना। पटना AIIMS में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने छत से कूदकर जान दे दी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव एक युवक का पटना AIIMS में इलाज चल रहा था। 24 जुलाई की देर शाम उसने AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह तीसरी मंजिल के बाथरूम में गया था, वहीं पर पास वाली गैलरी से नीचे कूद गया। इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में उसे उठाकर अस्पताल में ले जाया गया, पर उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
पटना AIIMS में किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की खुदकशी का यह दूसरा मामला है। पिछले महीने 22 जून को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह युवक पटना जिले के खगौल का निवासी था। घटना के एक सप्ताह पूर्व 15 जून को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि युवक की मौत के कुछ समय बाद ही कोरोना की उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी।