बिहार में सरकार गठन : राजनाथ के साथ पहुंचे सुशील मोदी, नीतीश चुने गए जदयू विधानमंडल दल के नेता

जनज्वार, पटना। बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक कुछ देर में पटना में मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर शुरू होने वाली है। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर हुई जदयू विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुन लिए गए हैं।
वहीं, एनडीए की बैठक से पहले बिहार भाजपा के सभी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री के नाम पर चुप्पी साध ली है, हालांकि नेता के नाम पर सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे हैं। नंद किशोर यादव, संजय पासवान, प्रेम कुमार जैसे बिहार भाजपा के बड़े नेताओं ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उधर, केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचे हैं। उनके साथ सुशील कुमार मोदी पहुंचे हैं, जिससे फिर उनके डिप्टी सीएम बनने की संभावना मजबूत है।
Patna: Bharatiya Janata Party leaders begin to arrive at JD(U) Chief Nitish Kumar's residence for a meeting of the National Democratic Alliance (NDA) over #Bihar election results pic.twitter.com/BbctBDPlLY
— ANI (@ANI) November 15, 2020
पहले यह कहा जा रहा था कि राजनाथ सिंह भाजपा विधायकों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे, लेकिन बाद में वे एयरपोर्ट से से स्टेट गेस्ट हाउस व वहां से सीएम आवास पहुंचे। इसके पीछे की वजह उनका विलंब से आना बताया गया। मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में नेता व उपनेता का चयन किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं।
टीवी रिपोर्ट के अनुसार, राजनाथ सिंह के साथ सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इससे इस बात की संभावना मजबूत हुई है कि वे ही भाजपा विधानमंडल दल के नेता चुने जाएंगे और एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनेंगे।
विधायक दल की बैठक से पहले संजय पासवान ने कहा कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं, वहीं उन्होंने चिराग पासवान से हुए नुकसान की बात स्वीकारी। अधिकतर विधायकों का कहना है कि नेता चयन को लेकर थोड़ा इंतजार करना चाहिए, सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।
