Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Child Pornography : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI का एक्‍शन, 14 राज्‍यों में 83 पर FIR और कई गिरफ्तार, व्हाट्सएप ग्रुप भी रडार पर

Janjwar Desk
3 Dec 2021 10:16 AM IST
crime news
x

(चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में सीबीआई का बड़ा एक्शन)

2020 के NCRB के डेटा के मुताबिक बच्चों के खिलाफ साइबर पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में पाए गए हैं। यहां 161 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र इस मामले में दूसरे नंबर पर है....

Child Pornography : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बाल यौन शोषण से जुड़े मामले में अलग-अलग शहरों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। देश की राजधानी दिल्ली से 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिन्हें सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, बाल यौन शोषण से जुड़े 23 अलग-अलग मामले में करीब 83 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने 14 राज्यों में एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद मंगलवार को सीबीआई ने 14 राज्यो में 77 से ज्यादा शहरों में की रेड डाली थी। जांच के दौरान 50 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप सीबीआई टीम के रडार पर थे। साथ ही, जांच के दौरान देश-विदेश में मौजूद ऐसे पांच हजार लोगों के बारे में जानकारी मिली जो सोशल मीडिया पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री का प्रसार कर रहे थे।

देशभर से हिरासतें

सीबीआई के मुताबिक, रेड के दौरान देशभर से करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनमें से 7 लोगों की गिरफ्तरी कर ली गयी है। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान पुरुषोत्तम झा, रमन गौतम और सत्येंद्र मित्तल के रूप में की गई है जिन्हें 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

इसके अलावा सीबीआई ने जिन 4 लोगों को दिल्ली के अलावा अन्य शहरों से गिरफ्तार किया है उनकी पहचान उड़ीसा के सुरेंद्र कुमार नाइक, नोएडा के निशांत जैन, झांसी के जितेंद्र कुमार और त्रिपति के टी. मोहन कृष्णा के रूप में कई गयी है। इन सभी से बरामद इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को डिकोड करके इनके इंटरनेशनल कनेक्शन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस सबमें सबसे अधिक छापामारी वाराणसी जोन में हुई थी।

सीबीआई सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स जब्त किये गए हैं। पता चला है कि बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को ये सभी आरोपी कुछ विदेशी वेबसाइट पर भी अपलोड करते थे, जिसके बदले इन्हें मोटी रकम भी आया करती थी।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में सीबीआई ने महाराष्‍ट्र के जलगांव, धुले और सलवड में भी छापेमारी की। इन छापेमारियों में सीबीआई ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। जिन आरोपियों पर कार्रवाइयां की गई हैं, उनके संबंध दुनिया के 100 देशों के लोगों से बताए जा रहे हैं।

यूपी में सबसे अधिक मामले

2020 के NCRB के डेटा के मुताबिक बच्चों के खिलाफ साइबर पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में पाए गए हैं। यहां 161 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र इस मामले में दूसरे नंबर पर है।

इनके अलावा CBI ने यूपी के जालौन, मऊ, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में छापामारी करके करीब कई लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें वाराणसी जोन में सबसे ज्यादा छापामारी हुई थी। मंगलवार को इस कार्रवाई के बाद CBI ने दिल्ली के चार, यूपी के दो और आंध्र प्रदेश का एक और ओडिशा का एक शख्स सामने लाया है। जल्द कुछ और चेहरों से पर्दा उठाए जाने की संभावना बनी हुई है।

Next Story

विविध