Surinder Sharma Dies: मशहूर पंजाबी कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा का निधन, सिद्धू मूसेवाला के बाद पंजाबी इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका

Surinder Sharma Dies: पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन एवं हास्य कवि, शायर और लेखक सुरेंद्र शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे। सुरेंद्र शर्मा के निधन की खबर से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी सुरेंद्र के अचानक जाने से दुखी हैं। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुरेंद्र शर्मा ने अपने करियर में कई पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शो में काम किया। सुरेंद्र शर्मा पंजाबी मनोरंजन जगत में एक जाना-माना नाम थे। उन्होंने कई टीवी शोज के जरिए भी अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया।
सुरेंद्र शर्मा के निधन की खबर आते ही पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दिवंगत कॉमेडियन के परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं। मशहूर शायर और लेखक ने कई पंजाबी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। सुरेंद्र शर्मा के निधन की खबर से सेलेब्स लगातार शोक में हैं।





