#CycloneNivar साइक्लोन निवार तट से टकराने के बाद हुआ कमजोर, तमिलनाडु व पुड्डुचेरी में भारी बारिश
जनज्वार। निवार चक्रवात बुधवार देर रात साढे 11 बजे से गुरुवार तड़के ढाई बजे के बीच पुड्डुचेरी के निकटवर्ती तट को पार कर गया। इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलीं। चक्रवात के तट से गुजरने के बाद तमिलनाडु व पुड्डुचेरी के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही इस दौरान समुद्र में ऊँची लहरें उठीं।
#Puducherry continues to receive rainfall #CycloneNivar to move northwestwards and weaken further into a cyclonic storm during the next 3 hours, says India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/xC3SUsn0Ro
— ANI (@ANI) November 26, 2020
मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात तट से टकराने के बाद अगले छह घंटे में कमजोर पड़ जाएगा। हालांकि इसके प्रभाव के कारण अगले 15 घंटे तक बारिश होती रहेगी। 16 जिलों में भारी बारिश का खतरा है। कई जगहों पर बारिश के कारण परंपरागत जल स्रोत लबालब भर गए हैं। साथ ही हवा की स्पीड पुड्डुचेरी से नार्थ इस्ट सेक्टर में घट कर 65 से 70 किमी प्रति घंटा हो जाएगी।
#WATCH Chennai witnessing spell of strong winds after #Cyclone Nivar made landfall near Puducherry late last night#TamilNadu pic.twitter.com/jZZB3FCJUX
— ANI (@ANI) November 26, 2020
निवार चक्रवात के खतरे के मद्देनजर पहले ही एहतियातन कदम उठाए गए थे और और सवा लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर राहत शिविर में भेजा गया था।
Tamil Nadu: Waterlogging in parts of Chennai city following overnight rainfall due to #CycloneNivar pic.twitter.com/JivSEFVS3D
— ANI (@ANI) November 26, 2020
चक्रवात से उत्पन्न स्थिति को लेकर आज सरकारी कार्यालय व बैंक बंद रखे गए हैं। साथ ही सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाएं-इंटरव्यू आदि रद्द कर दी गईं हैं। एनडीआरएफ व सेना नागरिक प्रशासन को को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है।