Delhi Air Pollution: Delhi में बैन हुई ये कारें- पकड़े जाने पर कटेगा इतने हजार का चालान
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) से हालात गंभीर हो गए हैं। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल हाई है। AQI 400 के पार चला गया है। बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब दिल्ली में पुरानी डीजल कारों (diesel cars banned in Delhi) पर प्रतिबंध लग गया है। साथ ही अगर आप पकड़े जाते हैं तो भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा।
पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना
दिल्ली में अब कहीं भी BSVI मानक से नीचे की कारें चलती दिखेंगी तो कार मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन मालिकों को मैसेज भेज कर सचेत किया है। उन्हें आगाह किया कि जब तक मौसम ठीक नहीं होता, गलती से भी ऐसी गाड़ियों को लेकर सड़क पर ना निकलें। परिवहन विभाग की ओर से इसी तरह का संदेश करीब पांच लाख से अधिक वाहन मालिकों को भेजे गए हैं।
ये कारें हुई बैन
परिवहन विभाग दिल्ली के अनुसार दिल्ली में पंजीकृत जितनी भी गाड़ियां बीएस 6 मानक को पूरा नहीं करती, उन सभी के मालिकों को ऑटोमेटिक मैसेज भेजा गया है। उन्हें बताया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। ऐसे में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली की सीमा में सभी तरह की BSVI से कम मानक वाली डीजल गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है। विभाग ने इसी मैसेज में ऐसे वाहन मालिकों को चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
दिल्ली में ग्रैप फोर लागू
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में ग्रैफ फोर लागू कर दिया गया है। जिसके तहत प्रदूषण के कारक विभिन्न गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। इसमें धुआं उगलने वाली फैक्ट्रियों से लेकर कंस्ट्रक्शन और जेनरेटर आदि शामिल हैं। इससे यहां की आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। वहीं, बीएस 6 मानक से नीचे के डीजल वाहनों के प्रतिबंधित होने का असर सड़कों पर भी दिखेगा। इन वाहनों के सड़क से हटने के साथ ही जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं लोग सार्वजनिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित होंगे। इससे प्रदूषण पर भी असर होगा।