जनज्वार, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम स्टर्लिंग बायोटेक मामले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची है।
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सांडेसरा ब्रदर्स मनी लाउंड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम शनिवार को उनके आवास पहुंची है।
इडी के तीन अफसरों की टीम खबर लिखे जाने तक अहमद पटेल के सेंट्रल दिल्ली स्थित 23 मदर टेरेसा क्रिसेंट स्थित आवास पर पहुंची है। अहमद पटेल का बयान पीएमएलए यानी धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने दो बार अहमद पटेल को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा पर वे पेशी के लिए गए। इसके पीछे कोरोना संक्रमण फैलना और सीनियर सिटीजन होने के कारण उनका घर से नहीं निकलने को वजह बताया गया।
अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार की भूमिका अदा करते रहे हैं।
अहमद पटेल ने कांग्रेस के अहम रणनीतिकार हैं और अमित शाह की तमाम लामबंदी के बावजूद वे गुजरात से राज्यसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच गए थे।