ED as a political tool: ED की पूछताछ पर दिखा एंकर का सोशल मीडिया पर रिएक्शन, कहा : पीएम मोदी को चुनाव पर चुनाव जीतने के बाद भी असल में डर लग किससे रहा है
ED की पूछताछ पर दिखा एंकर का सोशल मीडिया पर रिएक्शन,कहा : पीएम मोदी को चुनाव पर चुनाव जीतने के बाद भी असल में डर लग किससे रहा है
ED as a political tool: ईडी ने कुछ समय पहले सोनिया गाँधी से पूछताछ की थी और अब दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रची जा रही है। हाल ही में ईडी ने पश्चिम बंगाल के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहां छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। सोनिया गाँधी और अरविन्द केजरीवाल के बयानों को लेकर एंकर सुशांत सिन्हा ने ट्वीट किया है।
मोदी जी आखिर डर किससे रहे हैं
सुशांत सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सोनिया गांधी जी से पूछताछ हुई तो नरेन्द्र मोदी कांग्रेस से डर गए थे। सिसोदिया जी का नाम आया तो केजरीवाल जी से डर गए थे।अब ममता बनर्जी से डरे हुए बताए जा रहे। पहले आपस में मन बना लें कि पीएम मोदी को चुनाव पर चुनाव जीतने के बाद भी असल में डर लग किससे रहा है। गजबे है।'
आगे जीत नहीं, नरेंद्र मोदी खड़े हैं
मलंग नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस का पतन इसी से पता चलता है कि वह अब मुद्दे पर नहीं बल्कि एक बच्ची पर राजनीति साध रही है। वह भी इसलिए कि वो केंद्रीय मंत्री की बेटी हैं। 'इतनी पुरानी पार्टी और इतनी नीची राजनीति' टुकुन दास गुप्ता ने लिखा कि 'ED, CBI एक भी भाजपाई के घर क्यों नहीं जाती है। जितिन प्रसाद के घर जाएगी क्या सोनिया-राहुल गांधी को एक Fake Scam में परेशान किया जा रहा है।'नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि 'भाजपा नेताओं के ट्वीट और बयानों के लिए मोदी ज़िम्मेदार हैं लेकिन बंगाल नेताओं के घोटालों के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। नैंसी नाम के यूजर ने लिखा कि 'ऐसा लगता है 2024 के चुनाव मे नरेंद्र मोदी जी को हराने का प्लान सभी विपक्ष पार्टियां मिलकर ED दफ्तर में ही करेगी, क्योंकि डर सबको लगता है और डर के आगे जीत नहीं, नरेंद्र मोदी खड़े हैं।'
आजादी से इनको डर लगता है
त्रिलोक नाम के यूजर ने लिखा कि 'समझो भाई समझो, इनके मन की दुविधा को समझो, असल में मोदी सरकार की व्यवस्था व सरकारी तंत्र की आज़ादी से इनको डर लग रहा है, सो कुछ तो कहेंगे ही।' विनय नाम के यूजर ने लिखा कि 'मोदीजी कुछ कर नहीं रहे हैं बस जिन एजेंसियों को कांग्रेस ने पालतू शेर बना दिया था, उन भ्रष्टाचारियों को अपना निवाला बनाने की छूट दे दी।'