Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Haldwani News : राजमा-चावल की आड़ में अस्पताल के सामने बेचते थे चरस, एक किलो चरस के साथ फंसे पुलिस के फंदे में

Janjwar Desk
21 March 2022 3:30 PM IST
Haldwani News : राजमा-चावल की आड़ में अस्पताल के सामने बेचते थे चरस, एक किलो चरस के साथ फंसे पुलिस के फंदे में
x

(हल्द्वानी : राजमा-चावल की आड़ में अस्पताल के सामने बेचते थे चरस, पुलिस ने अभियान चलाकर किया गिरफ्तार)

Haldwani News : अवैध नशों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है....

Haldwani News : पुलिस ने दो ऐसे लड़कों को एक किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है जो अस्पताल के बाहर राजमा-चावल (Rajama Rice) की रेहड़ी की आड़ में चरस की सप्लाई का धंधा कर रहे थे।

मुक्तेश्वर पुलिस (Mukteshwar Police) व एसओजी की टीम ने एक सूचना के बाद यह गिरफ्तारी की है। चरस की सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताते चले कि अवैध नशों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए नैनीताल जिले (Nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र के दिशा-निर्देशन व सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह की देख-रेख में मुक्तेश्वर थाने के एसएचओ महेश जोशी और नैनीताल जिले के एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस को मिले एक इनपुट पर काम करते हुए मुक्तेश्वर क्षेत्र के धानाचुली बैंड के मुख्य बाजार से खुशाल सिंह बिष्ट, पुत्र जगत सिंह बिष्ट, नि. ग्राम बेड़चुला जिला नैनीताल तथा कुन्दन सिंह नयाल, पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नि. ग्राम वेड़चुला, जिला नैनीताल को एक किलो सौ ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार खुशाल सिंह बिष्ट ने बताया कि वह हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) के सामने राजमा-चावल की रेहड़ी लगाता है। कुन्दन के साथ मिलकर वह मुक्तेश्वर और इसके आस-पास के गांवों से चरस इकट्ठा कर खरीदकर अपने ग्राहकोे को अस्पताल के सामने लगने वाले ठेले पर बेचने का काम करता है।

पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना मुक्तेश्वर में एफआईआर सं. 19/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर दोनो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध